(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: शिवपाल यादव पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का तीखा पलटवार, यूपी निकाय चुनाव पर की टिप्पणी
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के आरोपों पर तीखा पलटवार किया है. वहीं उन्होंने यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) को लेकर भी टिप्पणी की है.
UP Nagar Nikay Chunav 2022: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के आरोपों पर पलटवार किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि वो हारे हुए लोग हैं, डिफीटेड और फ्रस्ट्रेटेड लोग हैं और सत्ता के लिए भूखे लोग हैं. इस दौरान ब्रजेश पाठक ने यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर भी बयान दिया है.
ब्रजेश पाठक ने शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधने के बाद कहा, "बीजेपी शुचिता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं को लेकर जन-जन तक गई है. मुख्यमंत्री के लॉ एंड आर्डर की सब सराहना कर रहे हैं. बीजेपी के प्रति लोगों का आशीर्वाद बढ़ा है. मैं दावे के साथ कहता हूं कि 2024 में हम सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे. समाजवादी पार्टी कुछ भी कर ले लेकिन जनता ने देखा कि वह केवल एक परिवार की पार्टी है और किसी के बारे में वह सोचती नहीं है."
UP Politics: कानपुर से लौटते वक्त Maggi का स्वाद लेते नजर आए अखिलेश यादव, तस्वीरें लेते दिखे लोग
सपा पर जुबानी हमला
डिप्टी सीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए आगे कहा, "किसी के बारे में वह सोचती नहीं है केवल अपने और परिवार के बारे में ही सोचती है. वो अपराधियों को संरक्षण देते हैं. वह कह दे कि अपराधियों को संरक्षण दें, लिख करके जारी करें." इसके बाद डिप्टी सीएम से जब यूपी निकाय चुनाव पर लगी रोक से संबंधित प्रश्न हुआ तो उन्होंने कहा, "मामला न्यायालय में है जो मामला विचाराधीन होता उस पर कुछ नहीं कहना. न्यायालय के आदेश का इंतजार कर रहे हैं जो भी फैसला आएगा उसका पालन करेंगे."
वहीं निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों पर डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी की अपनी तैयारी है, लेकिन हम न्यायालय के आदेश का अनुपालन करेंगे. बता दें कि यूपी निकाय चुनाव की अधिसूचना पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 20 दिसंबर तक रोक लगाई थी. अब 20 दिसंबर को इस मामले पर अगली सुनवाई है. माना जा रहा है कि ये चुनाव मार्च या अप्रैल तक टल सकता है.