UP News: समाजवादी पार्टी (SP) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदू (Hindu) नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है. इस पर अब हर तरफ से प्रतिक्रिया भी आने लगी है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य पर पलटवार किया है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी फ्रस्ट्रेशन को दर्शाती है.


ब्रजेश पाठक ने आगे कहा, "हम हर तरह से सर्व समाज को लेकर चलते हैं. किसी को कोई असुविधा और कष्ट न हो. किसी को ऐसी क्षति न पहुंचाए, जिससे मानसिक कष्ट हो. मैं इस तरह के बयानबाजी को उचित नहीं मानता." उन्होंने कहा कि जो हिंदू समाज के लोग हैं, वो समय आने पर जरूर इसका जवाब देंगे.


'ब्राह्मण धर्म को ही हिंदू धर्म कहा जा रहा'


बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को एक धोखा बताया है. मौर्य ने कहा कि ब्राह्मणवाद की जड़ें काफी गहरी हैं और ब्राह्मण धर्म को ही हिंदू धर्म कहा जा रहा है. हिंदू धर्म दरअसल, पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों को मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है. हिंदू अगर एक धर्म होता तो वहां दलितों और पिछड़ों का भी सम्मान होता. सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है. हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है.


स्वामी प्रसाद मौर्य ने और क्या कहा?


मौर्य ने कहा कि सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है. अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता है, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता, लेकिन क्या विडंबना है.


ये भी पढ़ें- Raja Bhaiya Divorce: तलाक के मुद्दे पर राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?