Target Killing: कश्मीर में टारगेट किलिंग और यूपी के मजदूरों की हत्या पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- 'मुहतोड़ जवाब देंगे'
घाटी से टारगेट किलिंग (Target Killing) की और कन्नौज के दो मजदूरों की हत्या पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने दुख व्यक्त किया है.
UP News: कश्मीरी पंडित की हत्या के कुछ दिनों बाद एक बार फिर घाटी से टारगेट किलिंग (Target Killing) की घटना सामने आयी है. जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के शोपियां में आतंकियों ने दो गैर-कश्मीरी मजदूरों की ग्रेनेड से हमला कर हत्या कर दी गई है. शोपियां के हरमेन में मारे गए इन दोनों लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) के रहने वाले मनीष कुमार और रामसागर के तौर पर हुई है. अब इस मामले में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) का बयान सामने आया है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठन ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, "यह बहुत दुखद है. हमारी सरकार लगातार आतंकवादियों की सफाई के लिए काम कर रही है. हर स्थिति में हम उनको मुहतोड़ जवाब देंगे. सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है."
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा कायरतापूर्ण हमले में प्रदेश के कन्नौज जनपद से दो निवासियों की मृत्यु की अत्यंत दुखद सूचना प्राप्त हुई है." केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, "इस कायरता पूर्ण कृत्य को अंजाम देने वाले आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति."
तलाशी अभियान जारी
वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने शोपियां के इस पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव यूनिट (एसआईयू) की तरफ से इस समय पूरे पुलवामा में छापेमारी की जा रही है. बता दें कि आतंकियों ने शोपियां के हरमन इलाके में दोनों मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका था.
जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इससे पहले 15 अक्टूबर को भी आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को अपना निशाना बनाया था. शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट्ट पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था.
Noida Dog Attack: नोएडा की सोसाइटी में कुत्तों का आतंक, एक साल के मासूम के शरीर को नोचा, हुई मौत