Brajesh Pathak in Mahoba : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को महोबा पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. अस्पताल में बने जन औषधि केंद्र की व्यवस्था को परखा. साथ ही जिला अस्पताल के सभी वार्डों में पहुंचकर निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश दिए. इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए माफिया अतीक अहमद की सजा को बीजेपी सरकार की पैरवी का परिणाम बताया और कहा कि अन्य आपराधिक मामलों में भी कानून के तहत ऐसे ही पैरवी कर सजा दिलवाने का काम योगी की सरकार करेगी.


सीएमओ को बेहतर सेवाएं देने के दिए निर्देश 


सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के महोबा पहुंचते ही बीजेपी के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. उन्होंने महोबा के सीएमओ को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश दिए गए. जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जनपद में सभी लोगों को उच्चकोटि की चिकित्सा व्यवस्था मिले, इसके लिए हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है. जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी भी दूर की जाएगी. उन्होंने ने कहा कि जिला कलेक्ट्रेट में सभी विभागों की समीक्षा बैठक करके जो भी कमियां होंगी उन्हें दुरुस्त करेंगे. जनपद के चतुर्मुखी विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं धरातल में उतरे, उनका जमीनी निरीक्षण भी किया जाएगा.


योगी सरकार ने गंभीरता से की पैरवी जिससे अतीक को हुई उम्रकैद  


माफिया अतीक अहमद को मिली सजा के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता है कि हम कानून का राज स्थापित करेंगे. 100 से अधिक मुकदमे दर्ज होने के बावजूद पिछली सरकारों ने पैरवी नहीं की लेकिन योगी सरकार ने सभी आपराधिक मामलों में गंभीरता से पैरवी की है, जिसके चलते ही आज माफिया अतीक को उम्रकैद की सजा मिली है. जिससे पूरे प्रदेश में एक अच्छा संदेश गया है, जिससे कानून का राज और मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी अन्य आपराधिक मामलों में भी इसी तरीके से पैरवी कर सजा दिलाने का काम सरकार करेगी. राहुल गांधी के मामले और कांग्रेस के पक्षपात के आरोप के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अदालत का निर्णय है और उन्होंने सवाल का जबाब टाल दिया. डिप्टी सीएम ने बाद में बीजेपी कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक की.


ये भी पढ़ेंं : Umesh Pal Kidnapping Case: अतीक अहमद को जेल में काटनी होगी उम्रकैद की सजा, 17 साल बाद उमेश पाल अपहरण कांड में कोर्ट का फैसला