UP Politics: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने लखनऊ (Lucknow) के बीजेपी (BJP) कार्यकाल्य में गुरुवार को प्रेस कॉफ्रेंस की है. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने मनीष सिसोदिया के मामले में भेजे गए पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों पर भी जुबानी हमला बोला है. 


ब्रजेश पाठक ने कहा, "जिन्होंने पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं वो सभी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. उनके खिलाफ विभिन्न एजेंसियों की कार्रवाई चल रही है. केवल अपने को बचाने के लिए और भ्रष्टाचार के आरोपों से बचने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगाकर केवल अखबार में छपने का काम करने रहे हैं. मैं उत्तर प्रदेश के बारे में कहना चाहता हूं कि नेता विरोधी दल ने भी उस पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं."






UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी कांग्रेस में होने जा रहा है बड़ा संगठनात्मक बदलाव, जानें- तैयारी?


पुलिस भर्ती में हुआ घोटाला
डिप्टी सीएम ने कहा, "सपा की सरकार में केवल घोटाले हुए हैं. सपा सरकार में पुलिस भर्ती में घोटाला हुआ था. समाजवादी पेंशन में भी सपा सरकार ने घोटाला किया था. अखिलेश यादव को भ्रष्टाचार भूषण की उपाधि मिलनी चाहिए. पहले भर्तियों में घोटाले होते थे. पशुपालन विभाग में घोटाला हुआ. दो हजार करोड़ का एंबुलेंस घोटाला हुआ था. अब सपा के घोटालेबाज सजा काट रहे हैं. आजम खान को पूरा प्रदेश जानता है."


उन्होंने कहा कि सपा ने किसानों से कम दाम में जमीन ली. कितने घोटालेबाज सजा काट कर आए हैं. सपा कार्यालय में चारा घोटाला किया गया. बता दें कि डिप्टी सीएम गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. जहां उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर जुबानी हमले किए. इस दौरान उन्होंने पेंशन योजना से लेकर भर्तियों में भी घोटाले का आरोप लगाया है.