(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: 'मेरे आने पर चूना न बिछाएं, माल्यार्पण न करें, अस्पताल को स्वच्छ रखें'- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि मेरे भ्रमण कार्यकम के दौरान रास्ते पर चूने से जो मार्किंग की जाती है तथा कार्पेट बिछाया जाता है. अब इस परिपाटी को समाप्त करें.
UP News: झांसी मेडिकल कॉलेजी में अग्निकांड के बाद खड़े हुए चूना विवाद पर अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिए हैं. उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर यह निर्देश दिए हैं. ब्रजेश पाठक द्वारा दिए गए निर्देश राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के लिए हैं. उन्होंने कहा कि चूना न बिछाएं और अस्पताल को स्वच्छ रखें.
डिप्टी सीएम ने कहा, 'मेरे आगमन पर अस्पतालों में चूने की मार्किंग न करें. माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ भी भेंट न करें. अपने अस्पतालों, स्वास्थ्य संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों को स्वच्छ रखें. मरीजों की देखभाल करें. मंगलवार को उन्होंने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा पार्थसारथी सेन शर्मा को औपचारिक पत्र लिख कर यह निर्देश दिए हैं.
उन्होंने अपने निर्देश में कहा कि अस्पतालों के रख-रखाव और साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए. मरीजों को गुणवत्तापरख इलाज उपलब्ध कराना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश के अनुपालन में प्रमुख सचिव की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों के प्रमुखों को पत्र जारी कर दिया गया है.
इस परिपाटी को समाप्त करें- डिप्टी सीएम
ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'प्रायः देखने में आया है कि प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों/ चिकित्सा संस्थानों आदि में मेरे भ्रमण कार्यकम के दौरान रास्ते पर चूने से जो मार्किंग की जाती है तथा कार्पेट बिछाया जाता है. साथ ही माल्यार्पण तथा पुष्पगुच्छ इत्यादि को भेंट किये जाने की परिपाटी को समाप्त करें.'
विनोद तावड़े के कैश कांड पर अखिलेश यादव ने किया तीखा हमला, कहा- यह बीजेपी का पुराना तरीका
उन्होंने आगे लिखा, 'भविष्य में इसके स्थान पर अपने-अपने अस्पतालों / संस्थानो की साफ-सफाई एवं रखरखाव तथा मरीजों की सेवा-सुश्रुषा पर ध्यान दिये जाने हेतु सभी चिकित्सालय व संस्थानों को दिशा निर्देश निर्गत किये जाने हेतु मेरे द्वारा प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग/चिकित्सा शिक्षा विभाग को दिये गए निर्देश के क्रम में शासन द्वारा प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी/निदेशक/प्रमुख अधीक्षक/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ अधीक्षिका जिला स्तरीय को उपरोक्त दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश निर्गत कर दिये गए हैं.'