UP News: उत्तर प्रदेश स्थित बलिया (Ballia) में बुधवार को कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. दरअसल, बलिया के रसड़ा में बाबा रामदल सूरजदेव हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन हुआ. अस्पताल का उद्घाटन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने किया. इस दौरान डिप्टी सीएम के साथ सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पूरे कार्यक्रम के दौरान दिखाई दिए. बता यहीं तक खत्म नहीं हो गई, इसके आगे डिप्टी सीएम के बयान ने फिर एक नई चर्चा को शुरू कर दिया.
उद्घाटन के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात की. बातचीत के दौरान जब मीडिया के लोगों ने डिप्टी सीएम से पूछा कि पूरे कार्यक्रम के दौरान आप दोनों साथ दिखे, क्या ये जोड़ी आगे भी बनी रहेगी. तब डिप्टी सीएम ने कहा, "ओम प्रकाश राजभर में स्थायी मित्र हैं. इसपर कोई असर पड़ने वाला नहीं है." जब उनसे पूछा गया कि क्या 2024 में ये जोड़ी बनेगी रहेगी तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "ये आप क्यों पूछ रहे हैं और आगे की बात है."
Watch: कहीं बुलडोजर तो कहीं लग्जरी कार, यूपी में दशहरा मैदान पर रावण की शानदार एंट्री, देखें वीडियो
चर्चा में रहा दोनों का अंदाज
खास बात ये है कि कार्यक्रम शुरू होने से लेकर खत्म होने तक हर समय ब्रजेश पाठक के साथ ओम प्रकाश राजभर दिखाई दे रहे थे. जब डिप्टी सीएम मीडिया से बात कर रहे थे तो उस वक्त भी सुभासपा प्रमुख उनके साथ खड़े थे. वहीं जब डिप्टी सीएम से ओपी राजभर को लेकर प्रश्न पूछा गया, तो डिप्टी सीएम जब जवाब दे रहे थे. दोनों साथ में हंसते हुए भी दिखाई दिए. हालांकि दोनों का अंदाज मजाकिया था.
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के खिलाफ समाजवादी पार्टी गठबंधन में थे. लेकिन विधानसभा चुनाव में हार और फिर अखिलेश यादव के साथ सुभासपा प्रमुख की खटपट से मामला बिगड़ गया. उसके बाद खुद सपा ने लेटर जारी कर ओपी राजभर से 'तलाक' का एलान कर दिया. इसके बाद सुभासपा प्रमुख सीधे तौर पर सपा प्रमुख पर हमलावर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-