UP News: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर सवाल का जवाब दिया है. डिप्टी सीएम का ये जवाब बीते दिनों से चर्चा में है. दरअसल, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बीते दिनों दावा किया था कि ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) 100 विधायक लेकर सपा के साथ आ सकते हैं. लेकिन अब उनसे ब्रजेश पाठक से जब पूछा गया कि क्या आपके मन में मुख्यमंत्री का ख्याल आता है तो उनका जवाब चौंकाने वाला था. 


एक निजी मीडिया चैनल के साथ बातचीत में ब्रजेश पाठक ने कहा, "ये प्रदेश की जनता जो चाहेगी वो करेगी. मैं जनता के साथ हूं. मैं कार्यकर्ता हूं. कार्यकर्ता की तरह काम करता हूं. मेरा मानना है कि जो काम आपको ईश्वर ने दिया है उसको करो. अन्यथा ईश्वर आपको कभी माफ नहीं करेगा. मैं मानता हूं कि मुझे सरकार में काम करने की बजाय, मुझे जूते पॉलिश करने का काम दिया जाता."


समाजवादी नेता के नेपाल का उपराष्ट्रपति बनने पर आई शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?


क्या बोले उपमुख्यमंत्री?
डिप्टी सीएम ने आगे कहा, "मेरे बारे में कहा जाता कि अयोध्या के रकाबगंज थाने के पास गेट पर एक आदमी जूते पॉलिश करता है. उसका नाम ब्रजेश पाठक है. तो मैं सबसे बढ़िया जूते पॉलिश करता तो सब लोग मेरे पास आकर जूते साफ कराते. मैं बेहतर से बेहतर काम करने के लिए सबकुछ करने के लिए तैयार हूं. केवल परफार्मेंश बेस्ट होनी चाहिए."


दरअसल, बीते दिनों सपा ने एक तस्वीर शेयर कर दावा किया था, "चलो मिलकर पलटाई.'' (चलो मिलकर पलट देते हैं). दूसरे ट्वीट में कहा गया है, '' 50-50 का जुगाड़ मिलकर कर लिया, 100 सपा वाले प्‍लस राजभर, निषाद, पटेल बन गयी अपनी सरकार." शेयर की गई तस्वीर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक एक साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे.


बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने साक्षात्कार में कहा था,‘‘ केशव प्रसाद मौर्य अपने 100 विधायक लेकर आएं, हम उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे.’’ उसके बाद मौर्य ने अखिलेश यादव को सपा में टूट रोकने की नसीहत देते हुए दावा किया था कि सपा के 100 विधायक बीजेपी में आने को तैयार हैं.