Brajesh Pathak Surprise Inspection: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) आज सुबह करीब 10 बजे अचानक नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल (Noida District Hospital ) पहुंच गए. बिना किसी खबर के डिप्टी सीएम को अस्पताल में देखकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों के हाथ पैर फूल गए. ब्रजेश पाठक ने यहां ओपीडी (OPD) पर बैठे मरीजों से बात की और उनका हालचाल जाना वहीं दूसरी तरफ सभी डॉक्टर्स अपने-अपने रजिस्टर संभालते हुए नजर आए. 


अस्पताल में दिखा ऐसा नजारा
ब्रजेश पाठक यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने पर पूरा जोर दे रहे हैं. जब से उन्होंने स्वास्थ्य विभाग संभाला है तभी से वो अक्सर तमाम जिला अस्पतालों में जाकर वहां के हालात का निरीक्षण कर रहे हैं और उन्हें जो भी खामियां दिखाई देती हैं उन्हें लेकर कड़े निर्देश भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज वो नोएडा के जिला अस्पताल पहुंचे. यहां पर उन्होंने ओपीडी के बाहर बैठे मरीजों से बात की. उनका हालचाल लिया और परेशानियां पूछी. इस दौरान उन्हें अस्पताल में कई खामियां भी देखने को मिलीं, जिसे लेकर डिप्टी सीएम ने संबंधिक अधिकारी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया. 


UP Violence: यूपी के इन 3 शहरों में चला बुलडोजर, जानिए किन आरोपियों के घर को किया गया जमींदोज


अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि नोएडा के जिला अस्पताल की हालत बाकी जनपद के मुकाबले काफी बेहतर है. निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां देखने को मिली है उसे लेकर संबंधित अधिकारी को नोटिस दिया गया है. उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों से कहा कि हम मरीजों को भगवान मानकर इलाज करेंगे ताकि वो यहां से पूरी तरह स्वस्थ होकर घर वापस जो सके. 


ये भी पढ़ें- 


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी में 'फव्वारा' है या 'शिवलिंग' जांच कराने की मांग वाली याचिका पर आज आ सकता है फैसला