Ghaziabad Dengue Cases: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को गाजियाबाद जनपद पहुंचे. जहां उन्होंने जिला सभागार में स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला अधिकारी के साथ डेंगू की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के बाद बृजेश पाठक ने गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल का भी दौरा किया और डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से भी बात की.
डीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से बात की और कहा कि प्रदेश सरकार संचारी रोग और डेंगू की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है. सुबह 6:00 बजे से ही डेंगू की रोकथाम के लिए कार्य किए जाएंगे, इसके लिए 4 मोबाइल वैन को भी लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर जनपद का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया है. डेंगू की रोकथाम के लिए भी स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है. कई ऐसे मरीज हैं जो घर पर रहकर ही अपना इलाज करा रहे हैं, जिन्हें विभाग की तरफ से जानकारी दी जा रही है.
गाजियाबाद में डेंगू के 662 एक्टिव केस
गाजियाबाद में अभी हालात चिंताजनक नहीं बने हैं लेकिन डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है. डेंगू से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल में मरीजों का भी हालचाल जाना, उन्होंने कहा कि डेंगू मरीजों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Rampur Bypoll 2022: आजम खान को झटका, विधानसभा की सदस्यता होगी रद्द, सेशन कोर्ट का स्टे से इनकार