UP Election 2022: यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) ने आज बांदा में दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया और बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. इस दौरान दिनेश शर्मा ने विपक्षी दलों को भी आड़े हाथों लेने में कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने पहले की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने बुंदेलखंड (Bundelkhand) में विकास का कोई काम नहीं किया, लेकिन भाजपा (BJP) ने यहां काम किया है और इसी विकास के आधार पर लोग उन्हें वोट भी देंगे.
दिनेश शर्मा का विरोधियों पर हमला
दिनेश शर्मा ने आज बांदा में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पहले बुंदेलखंड में माफियाओं का राज हुआ करता था जिसके चलते क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. देश में सबसे ज्यादा पलायन पहले बुंदेलखंड में होता था क्योंकि यहां पर कोई उद्योग नहीं था, पानी की समस्या थी, बुंदेलखंड में लोग रिश्तेदारी करने तक से कतराते थे. लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद इस क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ और अभी भी विकास कार्य जारी है. बुंदेलखंड ने 2017 में बीजेपी को 19 सीटें दी थी जिसके चलते यह क्षेत्र प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की प्राथमिकता में है.
पहले अवैध कट्टे और अब...
दिनेश शर्मा ने कहा कि पहले जिस क्षेत्र में अवैध तमंचे और कट्टे के कारखाने पकड़े जाते थे, वही अब इस क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर बनाकर ब्रह्मोस मिसाइल और ऑटोमेटिक राइफलों का निर्माण किया जाएगा. पानी की समस्या के लिए सरकार ने 1450 करोड़ की लागत से हर घर नल योजना चलाई है. बुंदेलखंड के विकास के लिए 14 हजार 700 करोड़ की लागत से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है. जिससे कि बाहर के उद्योगपति बुंदेलखंड में आकर उद्योग स्थापित कर सकेंगे. जिससे क्षेत्र का विकास होने के साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.
बीजेपी की जीत का दावा
इस दौरान डिप्टी सीएम ने तिंदवारी सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकेश निषाद को जिताने की अपील की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय बुंदेलखंड में बीजेपी की बयार चल रही है सारे दल मिलकर भी भाजपा का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी हम बुंदेलखंड की 19 सीटें जीतेंगे.