UP Election 2022: 'बुर्का पहनकर वोट डालें मुस्लिम महिलाएं', Owaisi के इस बयान पर डिप्टी सीएम Dinesh Sharma का पलटवार
UP Election 2022: ओवैसी के बुर्का पहनकर जाने वाले बयान पर अब डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पलटवार किया है. फिरोजाबाद में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि मुस्लिम महिलाएं बुरका पहनकर वोट डालें.
Dinesh Sharma Attacked on Owaisi: यूपी की सियासत में बुर्के की एंट्री के बाद सियासी बयानबाजियां तेज हो गई है. ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के बुर्का पहनकर जाने वाले बयान पर अब डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने पलटवार किया है. रविवार को फिरोजाबाद में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि मुस्लिम महिलाएं जब वोट डालने जाएं तो बुर्का और नकाब पहनकर जाएं, जिस पर अब डिप्टी सीएम ने भी जवाब दिया है. दिनेश शर्मा आज शिकोहाबाद विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश वर्मा के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे थे.
ओवैसी को बता सपा की बी टीम
मीडिया से बात करते हुए दिनेश शर्मा ने का कि ओवैसी समाजवादी पार्टी की बी टीम है. पहले वो लोग उन्माद पैदा करते थे. जो सपा, बसपा और कांग्रेस के होते हैं और अब 2014, 2017 और 2019 में उन्होंने देख लिया कि क्या हुआ, अब ये सीधा उन्माद नहीं करते इसलिए हैदराबाद से बी टीम को बुलाया है. उनका काम ही है कि उत्तेजना पैदा करो. दिनेश शर्मा ने कहा कि अब ये कहीं से भी किसी को बुला लें जनता ने यह तय कर लिया है कि बीजेपी पिछली बार का भी रिकॉर्ड तोड़ेगी और सपा, बसपा, कांग्रेस तीनों मिलकर 3 अंकों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी.
शिवपाल यादव पर कसा तंज
दिनेश शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने शिवपाल यादव के मजार जाने और समाजवादी पार्टी की जीत के लिए दुआ कर करने पर भी तंज कसा और कहा कि मैंने कल टि्वटर पर देखा लेकिन वो बड़े नेता है इसलिए मैं टिप्पणी नहीं करता. री सहानुभूति है उनके लिये, इतने बड़े राजनेता को एक ही सीट मिली है और उनके दल के जो असंतुष्ट लोग थे उनको धन्यवाद दूंगा कि सारे के सारे लोग बीजेपी की मदद बहुत तेजी से कर रहे हैं. उनके सारे लोग आज हमारे साथ खड़े हैं और कभी-कभी वेदना ट्विटर पर भी दिख जाती है.
सपा, बसपा पर बरसे दिनेश शर्मा
दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि जो लोग उनको प्रश्रय देते हैं, जो लोग तमंचा वादियों को प्रश्रय देते हैं, गुंडों को अपहरणकर्ताओं, दंगाइयों को अपराधियों को प्रश्रय देते हैं वह कौन सी सरकार में था. आप सब जानते हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में ऐसा नहीं होता. ऐसे लोगों को जो भी सरंक्षण देगा जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी. मुझको लगता है जो ठंडयात है विपक्ष की वह अब दिखाई दे रही है. मैं फिरोजाबाद आया हूं और कह कर जा रहा हूं कि फिरोजाबाद की एक भी सीट समाजवादी पार्टी को नहीं मिलेगी.
बीजेपी की जीत को लेकर किया दावा
दिनेश शर्मा ने कहा कि पहले चरण में बीजेपी ने चुनाव में जो जीत का परचम लहराया है इससे सपा और बसपा की भाषा ही बदल गई है. बौखलाहट सामने दिखाई दे रही है और वह अब शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. पिछले 2019 के चुनाव में पीएम मोदी को हत्यारा, मौत का सौदागर ऐसे शब्दों से सुशोभित किया था और जनता ने इसका जवाब दिया था. सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया था. इस बार मुख्यमंत्री जी के लिए अब शब्द बोल रहे हैं. 10 मार्च का जनता इसका जवाब देगी.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: फर्रुखाबाद में CM योगी और अखिलेश यादव पर बरसे ओवैसी, कर दिया ये बड़ा एलान