UP Election 2022: यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इन चुनावों में बीजेपी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. दिनेश शर्मा शुक्रवार को अलीगढ़ की अतरौली विधानसभा में डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए पहुंचे थे. दिनेश सर्मा ने कहा कि मैं यूपी के कई जिलों में गया हूं और मैं कह सकता हूं कि प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में तेज हवा चल रही है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इस बार नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है.


अतरौली सीट पर दिनेश शर्मा का प्रचार


डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सुबह ताला नगरी में लैंड किया और फिर यहां से अतरौली के लिए रवाना हुए. उन्होंने यहां के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मतदाता बैठक में हिस्सा लिया और फिर घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान किया. अतरौली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पौत्र और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री संदीप सिंह प्रत्याशी हैं.


बीजेपी की जीत का किया दावा


दिनेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे पश्चिमी यूपी के कई जिलों में जाने का अवसर मिला है और मैं कह सकता हूं कि यहां बीजेपी के पक्ष में तेज हवा चल रही है. मुझे 2017 और 2019 के चुनाव में भी लगातार प्रवास करने का अवसर मिला था लेकिन इस चुनाव की विशेषता यह है कि लोग पलक पावड़े बिछाये हुए घर की जो बुजुर्ग महिलाएं हैं माताएं बहने हैं जिस प्रकार से निकल रहे हैं मैं समझता हूं कि यह अभूतपूर्व है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी यूपी में नया रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रही है. 

 

बीजेपी सरकार के कामों की तारीफ की

 

दिनेश शर्मा ने कहा कि योगी सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य किए है. अलीगढ़ की कोई विधानसभा ऐसी नहीं है जहां सैकड़ों करोड़ों रुपयों के काम नहीं हुए हों. ऐसा अभूतपूर्व कार्य चाहे वह सम्मान निधि को देने का हो, आवास बनाने का हो, शौचालय निर्माण का हो, गैस कनेक्शन का हो, विद्यालय, सड़कों, बिजली और सुरक्षा के काम हो, बीजेपी की सरकार ने सारे काम किए है. 

 

जयंत चौधरी को न्योते पर भी दिया बयान

 

इसके साथ ही उन्होंने सपा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा विकासवाद हमारा मुद्दा है और इसके आगे कुछ नहीं चल सकता. जिन्ना वगैरह कुछ नहीं. वहीं जयंत चौधरी को दिए न्योते पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आमंत्रण राष्ट्रवादी को है जो अपने आप को मानता है. विकास की हमारी यात्रा में जो सहयात्री बनना चाहता है. 

 

ये भी पढ़ें-