डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- एक ही हैं सपा-बसपा और AIMIM, यूपी चुनाव में इनका हारना तय
दिनेश शर्मा ने कहा कि सपा, बसपा, AIMIM सभी एक ही वृक्ष की अलग अलग डालियां, शाखाएं और पत्तियां है. ये सब चाहे मिलकर लड़ें या अलग-अलग, पराजित होंगे.
![डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- एक ही हैं सपा-बसपा और AIMIM, यूपी चुनाव में इनका हारना तय Deputy CM Dinesh Sharma said- SP-BSP and AIMIM are the same, they are sure to lose in the UP elections ANN डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- एक ही हैं सपा-बसपा और AIMIM, यूपी चुनाव में इनका हारना तय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/8883b4bba30a062f6e641b0223917b18_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deputy Chief Minister of Uttar Pradesh Dinesh Sharma: लखीमपुर के पसगवां में ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान महिला से बदसलूकी व अभद्रता के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है. यहां 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. सीओ मोहम्मदी अभय प्रताप मल्ल, एसएचओ आदर्श कुमार सिंह, इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद यादव, एसआई दुर्वेश गंगवार, एसआई उग्रसेन सिंह और एसआई महेश प्रताप को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. मामले में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि जो भी गलत करेगा सरकार उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करेगी फिर वो चाहे कोई भी हो, किसी भी दल से हो. उन्होंने कहा कि महिला से बदसलूकी करने वाला युवक निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थक था. इसमे गिरफ्तारी भी हुई है.
अखिलेश यादव के मायावती और ओवैसी के बयानों पर टिप्पणी न करने पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि सपा, बसपा, AIMIM सभी एक ही वृक्ष की अलग अलग डालियां, शाखाएं और पत्तियां है. इनके नाम अलग लेकिन सब एक ही हैं. ये जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र के आधार पर मिलते रहते हैं. कभी राष्ट्रीय दल से मिलते हैं तो कभी क्षेत्रीय. ये सब चाहे मिलकर लड़ें या अलग अलग, पराजित होंगे.
भाजपा ने कभी हिंसा का सहारा नहीं लिया- दिनेश शर्मा
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि कुछ लोग हार बर्दाश्त नहीं कर पाते. भाजपा ने न कभी हिंसा का सहारा लिया और न भविष्य में लगी. सपा जब कुछ सीटें जीत जाती तो जनता और पार्टी की जीत कहते. लेकिन जब हार जाते हैं तो उसे सरकारी तंत्र की विजय बताते हैं. चुनाव में अगर कोई निर्दलीय जीतकर भाजपा में आ रहा तो तकलीफ क्यों. वो भाजपा के थे इसलिए आ रहे.
बता दें कि मामले में सीएम योगी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. सीएम ने आज टीम 9 की बैठक में ही कहा था कि घटनास्थल पर तैनात जिम्मेदार अधिकारियों और माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ तत्काल कठोरतम कार्रवाई की जाए. किसी भी दशा में माहौल खराब करने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी. सीएम ने कहा था कि पुलिस बल अतिरिक्त सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ मुस्तैद रहे.असलहा का प्रदर्शन करने वालों के हथियार जब्त कर कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें.
विदेशी जमातियों के मामले में यूपी पुलिस के रवैये से HC नाराज, तीन जिलों के कप्तानों को किया तलब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)