(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP: कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अस्पताल में भर्ती, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
यूपी में कोरोना के प्रकोप के बीच डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि बेहतर चिकित्सकीय आवश्यकताओं के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है. हाल ही में दिनेश शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इस बीच डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ''विगत दिनों मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के उपरांत डॉक्टरों की निगरानी में घर पर ही आइसोलेट था, बेहतर चिकित्सकीय आवश्यकताओं हेतु मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है.''
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर ये भी कहा है कि ''मुझे विश्वास है की आप सभी की शुभकामनाओं से प्रदेश में शीघ्र माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के सबल नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग जीता जा सकेगा तथा ईश्वर की अनुकम्पा से मैं स्वस्थ होकर पुनः दोगुनी ऊर्जा से सम्पूर्ण प्रदेशवासियों की सेवा में तत्पर हो सकूंगा.''
विगत दिनों मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के उपरांत डॉक्टरों की निगरानी में घर पर ही आइसोलेट था, बेहतर चिकित्सकीय आवश्यकताओं हेतु मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है।
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) April 27, 2021
ट्वीट कर दी थी संक्रमित होने की जानकारी
बता दें कि, यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने खुद ट्वीट करके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि "मेरा व मेरी पत्नी के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हम अपने आपको होम आइसोलेशन में करके चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहे हैं. मेरा आग्रह है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो भी जांच करा लें व कोविड गाइडलाइन्स का अक्षरशः अनुपालन करें."
तैयार होगी सूची
बता दें कि, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरों, सुरक्षा कर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ की जिलावार सूची तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया था. सूची में वो लोग शामिल होंगे जो हाल ही में कोरोना महामारी से संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं और अपनी सेवाएं देने को इच्छुक हैं. सीएम ने आवश्यक होने पर इन लोगों को अस्पतालों में तैनात करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: