UP Assembly Election 2022: श्रावस्ती में आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा पहुंचे. यहां जनपद के बीजेपी कार्यकर्ताओं और विधायकों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. डिप्टी सीएम ने जनपद के लोगों को 27 करोड़ की सौगात देते हुए 15 योजनाओं का शिलान्यास किया. वहीं, प्रधानमंत्री आवास के तहत लोगों को आवास की चाबी दी और प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को गोल्डन कार्ड मुहैया कराया गया.


डिप्टी सीएम ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जनपद को करोड़ों की सौगात दी गई है और सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर चल रही है. आज हमारा प्रदेश बदल रहा है. जमाना बदला है. पिछले दिनों हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश गए थे, जहां पर लोग पलायन कर रहे थे. उनके घरों पर जबरदस्ती पोस्टर चस्पा कर दिया जाता था और लिख दिया जाता था कि घर में कोई नहीं रहता. लोग डर के मारे अपना घर छोड़ देते थे. लेकिन जबसे योगी सरकार का डंडा चला, लोग अपने घरों में वापसी करने लगे.


डॉ. दिनेश शर्मा ने कही ये बड़ी बात


डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि अपहरण एक उद्योग बन गया था. लोग नकल कराने के लिए दूर-दूर से आते थे. लेकिन योगी सरकार आते ही सब बंद हो गया और कहा कि अगर किसी ने नकल कराने की कोशिश की तो उसका स्थान जेल में होगा और उसके ऊपर रासुका लगेगी. पहले की सरकार आती थी तो सिर्फ 70 से 75 हजार नौकरियां ही लोगों को मिलती थी. वह भी रसूखदार लोगों को उनके ही घर वालों को दी जाती थी. राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि दो युवा नेता एक उत्तर प्रदेश में एक दिल्ली में कोरोना काल में लोगों की सेवा ना करके सिर्फ ट्विटर-ट्विटर खेला करते थे. पिछली सरकार में तमंचा और कट्टा बनाने का अपराध करते थे. लेकिन अब यहां पर राइफल, तोप, बनाई जाती है. पिछली सरकर बीमारी और महामारी के नाम पर साल साल भर लोगों के मरने का इंतजार करती थी. जब लोग मरने लगते थे, उसके बाद जर्मनी ,जापान, चीन से पोलियो, चेचक, खसरा के टीके, मंगवा कर लगवाया करते थे.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: सीएम योगी ने दिया नया नारा, बोले- 'जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो होगा कोई गुंडा'


UP Election 2022: मायावती का दावा- पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी BSP, सपा को लेकर कही ये बात