UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बरेली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में विरोधी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि बरेली में सुरमा भी बनता, जिसकी विपक्ष को ज्यादा जरूरत है. उन्होंने माफिया, मवाली और दंगों के आरोपियों को टिकट दे दिया जिनके समर्थकों ने हिंसा करना शुरू कर दिया है.
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष अपनी आंखों में बरेली का सुरमा लगाए, जिससे उनकी आंखों की रोशनी और उज्जवल हो जाये, जिससे वो प्रदेश के भविष्य को देख पाए कि अब प्रदेश में किसी अराजकता के लिए जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि सपा, कांग्रेस का घोषणा पत्र छलावा है.
डिप्टी सीएम ने सपा पर लगाया बड़ा आरोप
दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने कर्मचारियों की पेंशन का सरकारी अंशदान जमा नहीं किया, जिसे बीजेपी की सरकार ने जमा करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास की बात करती है, सुशासन की बात करती है, तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सबको साथ लेकर काम किया है और सरकार में आने पर युवाओं के लिए सरकारी निजी और सरकारी क्षेत्रों में रोज़गार दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि बरेली में आईटी पार्क बन रहा है.
ये भी पढ़ें :-