रायबरेली: कोरोना महामारी के बीच सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने रायबरेली पहुंचकर सरकार का गुणगान किया. साथ ही कोरोना से लड़ाई में सफलता की बात कहते हुए बोर्ड परीक्षा का निर्णय मुख्यमंत्री पर छोड़ा. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री के साथ मंत्रणा के बाद फिर कोई फसैला लिया जाएगा. कोविड व फंगस के उपचार के लिए समुचित प्रबंध होने के बात भी कही. बचत भवन में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के साथ अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 मुद्दे को लेकर बैठक भी की.


मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं दौरा


उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन ट्रेनों से लदकर पहुंची. प्रदेश के सभी जिलों में वेंटिलेटर की सुविधा मुहैया है. बिस्तरों के साथ अन्य चिकित्सीय सुविधाएं भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं. कोविड-19 के साथ फंगस की रोकथाम के लिए भी वार्ड बनाए गए हैं. लगातार मुख्यमंत्री दौरा कर रहे हैं. साथ ही उनके सभी मंत्री अपने-अपने जिलों में जाकर कोविड 19 के रोकथाम के लिए लगातार काम कर रहे हैं.


सीएम की तारीफ


उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि, मुख्यमंत्री के परिवार में ट्रेजेडी हुई और वह खुद बीमारी से ग्रसित हुए लेकिन अपने परिवार व अपनी सेहत का ख्याल न  रखते हुए प्रदेश में दम तोड़ रहे लोगों की सहायता व सेवा के लिए लगातार भ्रमणशील रहे. लगभग सभी जिलों में जाकर चिकित्सीय सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही उनके मंत्री भी अपने-अपने जिलों में रहकर इसके रोकथाम के प्रयास कर रहे हैं. साढे 93 परसेंट से अधिक कोरोना का रिकवरी रेट पाया गया है.


बोर्ड परीक्षा पर अभी निर्णय नहीं सी


बोर्ड परीक्षाओं पर बोलते हुए कहा कि, सीबीएसई बोर्ड इंटर की परीक्षाएं कराने की बात कह रहा है, तो वहीं हाई स्कूल में प्रमोशन की बात की है. लेकिन यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का निर्णय भी लिया नहीं गया है. मुख्यमंत्री जी के साथ बैठक करके निर्णय लिया जाएगा जो भी निर्णय होगा उसी के आधार पर यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर काम किया जाएगा.


उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने शहर में बने सामुदायिक रसोई का निरीक्षण करते हुए लोगों को भोजन बांटा. साथ ही बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण का भी निरीक्षण किया और समुचित निर्देश दिए. वहीं, गांव में चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाने वाले पंकज प्रसून के साथ मुलाकात करके सहायता का आश्वासन भी दिया.


ये भी पढ़ें.


 अपनी ही सरकार के खिलाफ कोर्ट पहुंचे BJP विधायक, गाजियाबाद प्रशासन पर लगाया ऑक्सीजन बेचने का आरोप