आगरा. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की तबीयत सोमवार दोपहर अचानक खराब हो गई. आगरा में कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान डिप्टी सीएम की तबीयत खराब हुई है. सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान उनकी नाक से खून निकला है. डिप्टी सीएम की तबीयत बिगड़ते ही आनन-फानन में मेडिकल टीम बुलाई गई. बतादें कि ये बैठक आगरा के सर्किट हाउस में चल रही थी. बताया जा रहा है कि चेकअप के बाद वो मथुरा निकल गए हैं. दिनेश शर्मा सोमवार सुबह ही आगरा में कोरोना संक्रमण तथा विकास कार्य की समीक्षा करने पहुंचे थे.


मथुरा में जन्माष्टमी त्योहार पर होगी चर्चा
दिनेश शर्मा कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव को लेकर चर्चा की जाएगी. दरअसल, कोरोना के चलते कृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगाई गई है.



आगरा में बरकरार है कोरोना की रफ्तार
आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को जिले में कोरोना के 38 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 2103 पहुंच गई है. इसके अलावा कोरोना से मरने वालों की संख्या 101 हो गई है. आगरा में एक्टिव केस अभी 308 है. कोरोना काल में शहर में अब तक 66,275 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. यहां ठीक होने वाले लोगों की दर 80.55% है.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड में कोरोना ने ली 8 और मरीजों की जान, 230 नए मामले आए सामने


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव, आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाए गए