डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एलान- श्रृंग्वेरपुर धाम में छह लेन का सेतु बनाएगी यूपी सरकार
मौर्य ने बताया कि राम वन गमन मार्ग में ऐसे 44 स्थलों का चयन किया गया है जहां भगवान राम ने वनवास के दौरान विश्राम किया था. इस मार्ग का निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से तीन सालों में पूरा किया जाएगा.
Shringverpur Dham: उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या से चित्रकूट धाम तक राम वन गमन मार्ग परियोजना के अंतर्गत प्रयागराज जिले के श्रृंग्वेरपुर धाम में गंगा नदी पर छह लेन का सेतु बनाएगी. यह घोषणा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को यहां की. सर्किट हाउस में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मौर्य ने बताया कि राम वन गमन मार्ग सरकार का 'ड्रीम प्रोजेक्ट' है और इस परियोजना के तहत श्रृंग्वेरपुर धाम में गंगा नदी पर 1200 मीटर लंबा छह लेन का पुल बनाया जाएगा.
केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि राम वन गमन मार्ग मोहनगंज से प्रारंभ होकर चित्रकूट के निकट रायपुरा तक है और इसकी कुल लंबाई 132 किलोमीटर है और परियोजना की लागत लगभग 3300 करोड़ रुपये है. मौर्य ने बताया कि राम वन गमन मार्ग में ऐसे 44 स्थलों का चयन किया गया है जहां भगवान राम ने वनवास के दौरान विश्राम किया था. इसमें मोहनगंज से जेठवारा-श्रृंग्वेरपुर-मूरतगंज-महेवाघाट-राजापुर से चित्रकूट तक की लंबाई 132 किलोमीटर है.
निर्माण कार्य तीन सालों में पूरा किया जाएगा- केशव प्रसाद मौर्य
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से तीन सालों में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बनने से देश-विदेश से आने वाले राम भक्त अयोध्या से लेकर चित्रकूट तक के रास्ते में पड़ने वाले प्रमुख स्थलों को देख सकेंगे. उन्होंने बताया कि राम वन गमन मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख स्थलों में मणि पर्वत, सूर्य कुंड, श्रृंग्वेरपुर, सीताकुंड, भरद्वाज आश्रम, अक्षयवट, सीता रसोई, सीता पहाड़ी, हनुमान मंदिर, दशरथ कुंड, वाल्मीकि आश्रम, कामदगिरि पर्वत, भरतकूप, स्फटिक शिला, गुप्त गोदावरी आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-
CM योगी आदित्यनाथ का दावा- अब तक साढ़े चार लाख युवाओं को दी गई सरकारी नौकरी
बीमार भाई की दवा लाने के लिए बच्चे ने बनाई जुगाड़ वाली नाव, ज़िंदगी को खतरे में डालकर निकला बाहर