UP News: पश्चिमी यूपी के मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जहां सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं सियासी तरकश से विपक्ष पर एक बाद एक कई तीर भी चलाए. वहां डिप्टी सीएम ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने दम पर यूपी की 80 और देश में 300 पार सीट जीतेगी. इंडिया गठबंधन पर जुबानी हमला करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा कि पीडीए, डीडीए और एमडीए कुछ नहीं चलेगा इन्हें जनता सबक सिखाएगी.
वहीं डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि भगवान राम के अस्तित्व को नकारने वाले अब माथा टेकने जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में शिवराज चौहान की अगुवाई में बीजेपी फिर सरकार बनाएगी. उन्होंने महिला आरक्षण बिल को कांग्रेस नेता अनुपमा रावत के झुनझुना बताने पर कहा कि कांग्रेस जितनी महिलाओं को चाहे टिकट दे किसने रोका है.
प्रशिक्षण वर्ग के दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम
दरअसल मेरठ दोआब होटल में पश्चिमी यूपी के नगर निगम पार्षदों के प्रशिक्षण वर्ग के दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने बीजेपी के मेयर और पार्षदों को टिप्स दिए कि घर-घर जाइए, पीएम मोदी और सीएम योगी की योजना और विकास के काम बताइएय. डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष सामने टिकेगा नहीं, यूपी की कानून व्यवस्था बेहतर है.
क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया सहित कई नेता रहे मौजूद
इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, ऊर्जा मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, एमएलए अमित अग्रवाल सहित बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. बता दें कि इस प्रशिक्षण वर्ग में मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर और मुरादाबाद के 182 पार्षद और चार मेयरों को 2024 जीत का मंत्र दिया गया.
UP Politics: 'महंगाई डायन खाये जात है', अखिलेश यादव ने एक्स पर तस्वीर शेयर कर किस पर कसा तंज?