Keshav Prasad Maurya in Ayodhya Deepotsav: अयोध्या (Ayodhya) में छोटी दिवाली के अवसर पर दीपोत्सव (Deepotsav) की शुरुआत हो चुकी है. अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर भव्य आयोजन देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में भगवान राम और माता सीता का किरदार निभा रहे कलाकारों का सांकेतिक राजतिलक किया है. इस बीच दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि एक कारसेवक के रूप में यहां आया था. आज मेरे लिए भी बड़ा दिन है. जिन्होंने राम भक्तों को गोलियों से भून डाला, उनसे और कुछ अपेक्षा नहीं की जा सकती. पिछली सरकारों में तुष्टिकरण की घटिया राजनीति हुई है. 


दिवाली अयोध्या ही देन है
इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दीपोत्सव (Deepotsav) की बधाई देते हुए अपने संबोधन में विपक्ष पर तीखे कटाक्ष भी किए. उन्होंने कहा कि दिवाली अयोध्या ही देन है और ये हम सब के लिए सौभाग्य का अवसर है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है अगर अयोध्या को पहचान दिलानी है तो दीपोत्सव से सब काम संपन्न होंगे. उन्होंने कहा कि हर एक मंदिर में, हर एक जगह से इस उत्सव को आगे बढ़ाने का काम हुआ. सीएम ने कहा कि भव्य राम मंदिर का काम भी पीएम के करकमलों से शुरू हो चुका है. 


गोलियां चलाने वाले झुक गए हैं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि गोलियां चलाने वाले आज आपके सामने झुक गए हैं. उन्होंने कहा कि जो गोली चला रहे थे वो झुके हैं, अगर आगे भी आप साथ देते है तो अगली कार सेवा में वो कार सेवा कर रहे होंगे. सीएम ने कहा कि सबको अवास देने में कोई भेदभाव नहीं किया गया. अब राम भक्तों पर फूलों की वर्षा होगी. पीएम मोदी ने सबको फ्री में कोरोना की वैक्सीन दी, इस तरह के राम काज की हम लोग उपेक्षा करेंगे


दीपोत्सव कार्यक्रम हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में भगवान राम और माता सीता का किरदार निभा रहे कलाकारों का सांकेतिक राजतिलक भी किया. सीएम योगी ने ये भी कहा है कि अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है. भव्य राम मंदिर के निर्माण से यहां पर्यटन के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा. यूपी सरकार भारत सरकार की सहायता से इस दिशा में काम कर रही है.



ये भी पढ़ें: 


Ayodhya Deepotsav: सीएम योगी ने दी दीपोत्सव की बधाई, विपक्ष पर किए तीखे कटाक्ष


Ayodhya Deepotsav: जानें- किन देशों के राजदूतों ने राम, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभाने वाले कलाकारों का किया 'राजतिलक'