UP News: उत्तर प्रदेश (UP) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर चीन मामलों को लेकर हमला बोला है. केशव मौर्य ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए राहुल गांधी पर निशाना साधा. पोस्ट में डिप्टी सीएम ने लिखा कि राहुल गांधी को लाइलाज बीमारी है, जिससे उन्हें चीन अच्छा लगता है, पाकिस्तान (Pakistan) और भी अच्छा लगता है, लेकिन भारत माता अच्छी नहीं लगती.


गौरतलब है कि राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कथन कि लद्दाख की एक इंच जमीन पर भी चीन ने कब्जा नहीं किया है, सच नहीं है. लद्दाख के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, ‘‘लद्दाख के लोग चीनी सेना की ओर से कब्जे में ली गई अपनी चारागाह भूमि को लेकर चिंतित हैं. सभी लोगों (लद्दाख में) का कहना है कि चीनी सेना ने घुसपैठ की है और हमारी चारागाह भूमि पर कब्जा कर लिया है और वे (लोग) अब वहां नहीं जा सकते हैं. वे यह स्पष्ट रूप से कह रहे हैं, जबकि पीएम कहते हैं कि एक इंच भी जमीन नहीं ली गई, जो सच नहीं है.’’


'लोग बड़े पैमाने पर हुए प्रभावित'


कांग्रेस नेता ने कहा कि वह अपनी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान लद्दाख जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन कुछ व्यवस्थागत कारण से उन्हें यह योजना छोड़नी पड़ी. उन्होंने कहा, ‘‘तो मैंने सोचा कि मुझे आकर लद्दाख का विस्तृत दौरा करना चाहिए. मैं पैंगोंग आया और नुब्रा और कारगिल का दौरा करने जा रहा हूं. विचार यह है कि लोगों को क्या कहना है और उनकी चिंताएं क्या हैं, यह सुनना है.’’ गांधी ने कहा, ‘‘यहां चिंता उस (चारागाह) भूमि की है, जिस पर चीन ने कब्जा कर लिया है. लोग बड़े पैमाने पर प्रभावित हुए हैं, क्योंकि उनकी चारागाह भूमि पर कब्जा कर लिया गया है. लोगों की एक और चिंता मोबाइल संपर्क की कमी है."


ये भी पढ़ें- Swami Prasad Maurya News: जूता कांड के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया, सपा नेता ने बताया किसकी है ये साजिश