लखनऊ: दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के ही नागरिकों के इलाज की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विरोधियों के निशाने पर हैं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. मौर्या ने सोमवार को कहा कि केजरीवाल को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.


मौर्य ने कहा, 'बात जहां तक चिकित्सा सुविधाएं देने की है, उसमें कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. ऐसा तो 'रावण राज' में भी नहीं हुआ. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर अरविंद केजरीवाल ने ऐसा बयान कैसे दिया? उन्हें तुरंत अपना बयान वापस लेना चाहिए क्योंकि चिकित्सा पाना देश के प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है. यहां यह मायने नहीं रखता कि वह कहां रहता है और उसका इलाज कहां हो रहा है'


मौर्या ने आगे कहा कि यह आपदा का समय है और इस समय इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि वह अपना बयान वापस लेंगे और इसके लिए माफी मांगेंगे. दिल्ली देश का दिल है और चूंकि यह राष्ट्रीय राजधानी है इसलिये लोग यहां आते रहेंगे.


केजरीवाल की घोषणा पर मचा बवाल
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की थी कि कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पताल केवल दिल्ली के लोगों का इलाज करेंगे. केजरीवाल ने कहा था, '90 प्रतिशत से अधिक लोग चाहते हैं कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान दिल्ली के अस्पताल केवल राजधानी से ताल्लुक रखने वाले मरीजों का उपचार करें' इसलिए यह निर्णय किया गया है कि दिल्ली स्थित सरकारी और निजी अस्पताल केवल राष्ट्रीय राजधानी से ताल्लुक रखने वाले लोगों का ही इलाज करेंगे'


ये भी पढ़ें:


उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार का फैसला पलटा, अब दिल्ली के बाहर के लोगों का भी अस्पताल में होगा इलाज