UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- 'सपा गुंडों-माफियाओं की पार्टी, उनके मुंह से...'
Keshav Prasad Maurya News: केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को भारत विरोध का रोग लग गया है. विदेशी धरती पर जाते ही भारत विरोध का राग अलापने लगते हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने विंध्याचल मंदिर (Vindhyachal Temple) में मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने विंध्य कॉरिडोर के निर्माण की प्रगति पर संतोष जताया. साथ ही समाजवादी पार्टी (SP) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला. केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को गुंडों और माफियाओं की पार्टी बताया. वहीं. विदेशों में राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान को भारत विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को भारत विरोध का रोग लग गया है.
हेलीकॉप्टर से मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम ने सबसे पहले मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने वहां चल रहे विंध्य कॉरिडोर के कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कई महीनों बाद माता रानी के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है. सरकार माता रानी और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से बनी है. सरकार का संकल्प है कि अयोध्या में राम लला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बने तो काशी में बाबा विश्वनाथ का धाम, वहीं विंध्याचल धाम को भी वैसा ही भव्य और दीप बनाने का काम चल रहा है. यहां भक्तों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
प्रयागराज-लखनऊ की घटना पर क्या बोले डिप्टी सीएम?
इस मौके पर पुलिस कस्टडी में हत्या पर सपा की तरफ से ला एंड ऑर्डर पर सवाल उठाने पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा गुंडों-माफियाओं की पार्टी है. उनके मुंह से इस प्रकार की बात शोभा नहीं देती है. इस तरह की घटना हम लोगों के लिए चिंता का विषय है, चाहे प्रयागराज की घटना हो या लखनऊ की, दोनों मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. सरकार की यही मंशा है जो भी अपराध करता है, उसे फांसी के फंदे तक पहुंचाया जाए. इसके अलावा विदेशों में राहुल गांधी की ओर से दिए जा रहे बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारत विरोध का रोग लग गया है, तभी वह भारत से विदेश की धरती पर पहुंचते हैं, भारत विरोध का राग अलापने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: प्रियंका गांधी लड़ेंगी 2024 का लोकसभा चुनाव? कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने दिया बड़ा बयान