Ghazipur News: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) बुधवार को गाजीपुर पहुंचे और वह बीजेपी नेता प्रभुनाथ चौहान के घर गए और उनके परिवार वालों को सांत्वना देने के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचकर जनप्रतिनिधियों और पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. वहीं अधिकारियों के साथ चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक भी की.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के द्वारा ठग का बयान देने और उसका अखिलेश यादव के द्वारा समर्थन किए जाने के सवाल पर कहा कि जब से भ्रष्टाचार के ऊपर चोट हो रही है, इसकी सबसे अधिक चोट कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को लग रही है.
'जनता की अदालत ने नकारा'
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह देश की जनता बताने का काम कर रही है कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव 2017 और 2019 में मिलकर चुनाव लड़ चुके हैं. जनता की अदालत ने इनको नकार दिया है. 2022 में अहंकार से भरकर 400 सीट जीतने का दावा कर रहे थे और जनता ने उन्हें विपक्ष के लायक समझा और विपक्ष में बैठाया. स्नातक के चुनाव में 5 में से 4 भारतीय जनता पार्टी ने जीती है.
अखिलेश यादव के 9 फरवरी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनका संदेश है कि सारे अपराधी और गुंडा एक हो जाओ और हमारा कहना है कि गुंडई करोगे तो जेल के ताले खुले हुए हैं. वह अपराधियों माफियाओं और गुंडों के भरोसे हैं और हम जनता के भरोसे हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कही ये बात
स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने पर जवाब देते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद की कोई हैसियत नहीं है कि वह किसी भी तरह का बयान दें. यह सब कुछ अखिलेश यादव और सैफई परिवार कर रहा है, वह समाज की ताकत से घबरा गए हैं. यह लोग नहीं चाहते हैं कि सरकार की मिलने वाली योजनाएं गरीबों तक पहुंचे.
प्रधानमंत्री के द्वारा बजट में मोटे अनाज के बढ़ावा देने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह बहुत ही बड़ा कदम है, जिससे अन्य की बात प्रधानमंत्री के द्वारा की जा रही है. पूरी दुनिया के अंदर मोटे अनाज के रूप में खाने से स्वस्थ रहने का मंत्र दिया गया है जिसे पूरे विश्व ने स्वीकार भी किया है. पहले लखनऊ का नाम बदलने की बात और अब गाजीपुर का नाम विश्वमित्र नगर करने को लेकर ओमप्रकाश राजभर की पहल पर उन्होंने जवाब दिया कि अच्छा है, अगर ओमप्रकाश राजभर ने कोई पत्र दिया है, लेकिन मुझे अभी नहीं मिला है और यदि मिलेगा तो देखेंगे.
यह भी पढ़ें:-
Lok Sabha Election: केशव प्रसाद मौर्य का 2024 चुनाव को लेकर बड़ा दावा, समाजवादी पार्टी पर कही ये बात