UP Bypolls News: रामपुर (Rampur News) और आजमगढ़ (Azamgarh News) में लोकसभा उपचुनाव (Loksabha Bypolls) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) पर गंभीर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि हार की संभावना के बीच आजम खान का मानिसक संतुलन खराब हो गया है. डिप्टी सीएम यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि आजम खान, प्रचार की जगह इलाज कराएं.
डिप्टी सीएम ने मंगलवार को ट्वीट किया- "विधायक मोहम्मद आज़म खान का रामपुर और आजमगढ़ के उपचुनाव में बीजेपी की जीत सपा की हार की संभावना को देखते हुए मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. प्रचार की जगह इलाज करायें ज़हर न उगलें,मैंने रामपुर में कहा था रामराज आयेगा. आज़म राज जाएगा,गुंडाराज जायेगा,यूपी में अब दंगा नहीं विकास होगा!."
आजम खान ने दिया था ये बयान
दरअसल, आज़म खान ने चुनावी सभा में उप मुख्यमंत्री को बेवकूफ बताया और कहा उन्हें 'खैरात और भीख में विधान परिषद का सदस्य बना कर उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.' आज़म खान ने कहा की अब्दुल्लाह को तो जिल्लत और रुसवाई के सिवा कुछ नहीं मिलेगा उसे जेल मिलेगी लेकिन कंस के घर कृष्ण जी पैदा होंगे वो दिन आयेगा. लेकिन अब्दुल्लाह से राम राज्य की तुलना करना राम जी की तौहीन है. उन्होंने हिंदुओं से अपील की कि वह अपने भगवान की तौहीन अपनी ही सरकार से मत होने दो.
यह भी पढ़ें:
UP के सरकारी अस्पतालों में इन दवाओं की हुई कमी, बाहर से दवा खरीद रहे मरीज