Ghosi By Poll में मिली हार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया 'एक्सीडेंट', कहा- ये हमारे लिए अच्छा...
उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य में भाजपा को सभी 80 सीटें जिताकर उत्तर प्रदेश नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में योगदान देगा.
UP Politics: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार की हार को एक ‘एक्सीडेंट’ बताते हुए कहा है कि इसने हमें 2024 के लिए और अधिक तैयारी करने का संदेश दिया है. उन्होंने कहा, '' प्रदेश में लोकसभा की सभी सीट जीतने के अति आत्मविश्वास में हम यही सोचते कि सब ठीक चल रहा है, उस लिहाज से हम इसे (चुनाव परिणाम को) अच्छा ही मानते हैं.''
मौर्य ने दावा किया कि लोकसभा चुनावों में घोसी में फिर से कमल खिलेगा. उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान की हार को उन्होंने पार्टी संगठन में गुटबाजी या प्रदेश सरकार के कामकाज पर टिप्पणी मानने से इनकार किया. मौर्य ने कहा, “ये चुनाव एक एक्सीडेंट था जिसको सुधार कर हम 2024 में परिणाम दिखायेंगे और घोसी में भी कमल का फूल खिलेगा.“
उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा को सभी 80 सीटें जिताकर उत्तर प्रदेश नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में योगदान देगा.
NDA गठबंधन में आएगी जयंत चौधरी की RLD? डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया बड़ा दावा
घोसी में इस माह की शुरुआत में विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया. दारा सिंह चौहान ने सपा के उम्मीदवार के तौर पर पिछला चुनाव इसी सीट से जीता था. चौहान ने जुलाई, 2023 में भाजपा में वापसी की थी.
मौर्य ने कहा, ''उपचुनाव में संगठन ने पूरा प्रयास किया और सरकार की उपलब्धियों की बात करें तो इतनी हैं कि हम घोसी ही नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक विजय हासिल कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ''हम चुनाव हारे हैं, लेकिन इस हार ने हमें एक तरह से और अच्छी तरह से तैयारी करने की ओर ध्यान दिलाया है.''
'हम अस्सी सीट जीतने का दावा कर रहे'
पिछड़ा वर्ग के प्रमुख नेताओं में शुमार मौर्य ने कहा, “हम अस्सी सीट जीतने का दावा कर रहे हैं और अति आत्मविश्वास में कहीं यह सोचते कि हमारा सब ठीक चल रहा है… उस लिहाज से तैयारी के लिए हम इसे अच्छा ही मानते हैं.''
उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में हार जीत में से कोई एक चीज होती है. घोसी चुनाव में हार हुई है, यह हम मानते हैं. चुनाव परिणाम ने हम लोगों को और अधिक तैयारी करने के लिए संदेश दिया है.“
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने कहा था समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन रही है, लेकिन क्या इस चुनाव से उसे जीवनदान मिल गया है, मौर्य ने कहा कि यह 2024 में पता चलेगा कि जीवनदान मिला या नहीं. उन्होंने फिर यह बात दोहरायी, ''सपा समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर अग्रसर है.''