UP News: बिहार (Bihar) में विधानसभा सत्र के दौरान एक बार फिर से सियासी पारा हाई होने लगा है. हालांकि बीते कुछ दिनों जदयू (JDU) को लेकर तमाम तरह की अटकलें चल रही है. महागठबंधन को लेकर भी तरह-तरह की अटकलें चल रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बड़ा चौंकाने वाला दावा किया है.
केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार की सुबह कहा, "भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पार्टी बिहार सरकार की विफलताओं के विरूद्ध जनहित की लड़ाई से राजद और जदयू सरकार का सिंहासन हिल रहा है." हालांकि डिप्टी सीएम ने ऐसे वक्त में ये दावा किया है, जब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसके बाद आरोप प्रत्यारोप का दौरे एक बार फिर तेज हो गया है.
UP Flood Update: यूपी के इन जिलों में बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने शुरू की तैयारी, इन इलाकों में जलभराव
नेता प्रतिपक्ष का दावा
वहीं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने दावा किया कि उनकी ‘‘78 सदस्यीय मजबूत’’ पार्टी को ‘‘सिर्फ चार-पांच विधायकों’’ वाले दलों की तुलना में भी कम समय दिया जा रहा है. आज जब मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार पर नरम रुख अपनाने का मुद्दा उठाया तो मेरा माइक बंद कर दिया गया. उन्होंने का इशारा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए उनके कार्यकाल के दौरान हुए भूमि घोटाले में उनके बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के के खिलाफ ताजा आरोप पत्र की ओर था.
जबकि तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘यह दूसरी बार है जब मेरे खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है. पहला मामला 2017 में आया था. केवल भगवान ही जानता है कि पिछले छह वर्षों में मामले में क्या प्रगति हुई.’’ उन्होंने पूछा, ‘‘तथ्य यह है कि मेरे खिलाफ पहला आरोप पत्र तब भी था, जब मैंने पिछले साल उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. यदि बीजेपी को इतना यकीन है कि आरोप पत्र एक बड़ा मुद्दा है तो जब मैं शपथ ले रहा था तो उसने विरोध क्यों नहीं किया.’’