Presidential Election 2022: बीएसपी का द्रौपदी मुर्मू को समर्थन, केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती के फैसले का किया स्वागत
UP News: एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को बसपा ने समर्थन दिया है. इस समर्थन को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती के इस फैसले का स्वागत किया है.
Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है. अब इन्हें बसपा का भी समर्थन मिला है और बसपा के इस समर्थन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती के इस फैसले का स्वागत किया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान का समर्थन करते हुए राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिए जाने का स्वागत किया है. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू एक गरीब और आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उन्होंने जो देश और समाज की सेवा की है वह ऐतिहासिक रहा है.
इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और राष्ट्रीय नेतृत्व लगातार सभी दलों से द्रौपदी मुर्मू जी को समर्थन देने की अपील की है. सभी लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू जी को समर्थन दें. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूरे देश में द्रौपदी मुर्मू जी को लेकर एक पाजिटिव माहौल है, लगातार उनके पक्ष में माहौल और मजबूत हो रहा है. वहीं आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा दोनों सीटों पर बीजेपी शानदार प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा पूरा विश्वास है कि उपचुनाव के परिणाम बीजेपी के खाते में ही आएगा.
UP News: यूपी में सीएम योगी की बड़ी सौगात, 34 लाख परिवारों को सौंपा घर
बता दें कि बसपा सुप्रीमो ने मयावाती ने कहा कि हमारी पार्टी ने आदिवासी समाज को अपने मूवमेंट का खास हिस्सा मानते हुए द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है. हमने यह अति महत्वपूर्ण फैसला BJP और NDA के पक्ष या फिर विपक्षी पार्टी के विरोध में नहीं लिया है.