डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में 996 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास, जानें खास बात
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में 996 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya Ayodhya Visit: 14 अरब 78 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात लेकर अयोध्या पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 996 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही विकास की योजनाओं पर कार्य कर रही कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के साथ बैठक की. अवध विश्वविद्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ संवाद किया.
मंदिर निर्माण की तैयारियों का लिया जायजा
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद अयोध्या धाम पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राम जन्मभूमि परिसर भी गए और उन्होंने रामलला के सामने माथा टेका. डिप्टी सीएम ने राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा भी लिया.
अधिकारियों के साथ किया मंथन
2 दिन पूर्व ही संत कबीर नगर के पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी के अंतिम संस्कार में भी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या पहुंचे थे और अयोध्या में चल रही विकास की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया था. मंगलवार को केशव प्रसाद ने अयोध्या धाम के अलावा संपूर्ण जिले में चल रही विकास की योजनाओं पर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के साथ मंथन किया.
खुद को बताया राम भक्त
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि अच्छे से अच्छा काम राम की नगरी में हो और राम की नगरी को उसकी गरिमा के अनुरूप विश्व के मानचित्र पर स्थापित किया जाए, यही प्रयास है. इसके लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार लगातार कार्य कर रही है. अयोध्या पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खुद को राम भक्त बताते हुए कहा कि प्रदेश का विकास कर रहे हैं. विकास का कार्य तेजी के साथ जारी है और आगे भी चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
ये भी पढ़ें:
राजभर का विवादित बयान, कहा- BJP के कई नेताओं ने अपनी बेटियों की शादी मुस्लिमों से कराई, उनका DNA एक