हरदोई पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रसखान प्रेक्षागृह में 1400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. साथ ही हरदोई जनपद के लिए 300 करोड़ रुपए की घोषणाएं भी की.
इस दौरान डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी, अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी पर तंज भी कसे. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार पर भरोसा जता रही है. कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 का चुनाव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़ेंगे और 300 से अधिक सीटें जीतेंगे. बता दें, डिप्टी सीएम को हेलीकॉप्टर से आना था लेकिन खराब मौसम के कारण वह सड़क मार्ग से हरदोई पहुंचे थे.
अखिलेश यादव पर डिप्टी सीएम ने कसा तंज
अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में जब उनकी सरकार थी रोजा इफ्तार पार्टी ही करती थी तो उनकी सरकार में कुम्भ मेला लगा. नहाने नहीं गए लेकिन बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब वह मंदिर मंदिर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंदिरों में जाना भारतीय जनता पार्टी की वैचारिक रूप से विजय है. उन्होंने आगे कहा कि, जो कभी हिंदू को देखकर हिंदू मंदिर देख कर मुंह फेर लेते थे आज उन्हीं अखिलेश यादव को हरिद्वार संगम में डुबकी लगाना पड़ रही है. संतो के पांव छूने पड़ रहे हैं. राम भक्त कृष्ण भक्त अपने आप को कहते घूम रहे हैं.
ये बीजेपी की वैचारिक जीत है. राहुल गांधी के एक बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी के पास अगर बहुत ज्यादा ज्ञान है तो वह अपना ज्ञान पार्टी को दें जिससे वह 2022 और 2024 के चुनाव में खाता खोल सके.
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है- डिप्टी सीएम
वहीं, राकेश टिकैत के ओवैसी को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र और प्रदेश में सरकार है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है जिससे सरकार का विरोध कर सके. उन्होंने कहाकि ऐसे में कभी शाहीन बाग कभी किसान आंदोलन के नाम पर सरकार का विरोध करने का अभिनय और प्रयास कर रहे हैं लेकिन जनता बीजेपी सरकार के साथ है.
मनीष सिसोदिया के द्वारा बिजली को लेकर दिए गए बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा नगर निगम की तरह आम आदमी पार्टी दिल्ली में सरकार चला रही है. उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर उन्हें प्रत्याशी नहीं मिलेंगे और ना एक भी सीट जीत पाने वाले हैं. ऐसे में वह केवल घोषणा मंत्री बनकर घूम रहे है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक है लोग भयमुक्त होकर रह रहे हैं. भू माफियाओं के द्वारा सरकारी व गरीबों की जमीनों पर बनाए गए अवैध मकानों पर बुलडोजर चल रहा है.
यह भी पढ़ें.
कब तक रहती है कोविड-19 की एंटीबॉडीज और क्या ये दोबारा संक्रमण का जोखिम करती हैं कम? जानिए
हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया- अगले 6 महीने में कोरोना वायरस हो जाएगा कमजोर, इससे निपटना होगा और आसान