UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- 25 सालों तक सपा की वापसी संभव नहीं, अखिलेश यादव पर कसा तंज
UP Elections: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव की मैनपुरी में बीजेपी की यात्रा पर सवाल किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को आजकल मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाई देने लगे हैं.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान अफसरों को निर्देश दिया कि वह लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करें. उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा. बता दें कि उसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि इस दिन हमारी एक यात्रा भी 25 दिसंबर को आएगी. इसके अलावा 4 जनवरी को केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कार्यक्रम प्रस्तावित है. दोनों कार्यक्रमों की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं. इसके बाद वे पत्रकारों से भी रूबरू हुए. पत्रकारों ने उनसे अखिलेश यादव की मैनपुरी में बीजेपी की यात्रा पर सवाल किया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को आजकल मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाई देने लगे हैं. क्योंकि हमारी सरकार ने 2017 में भी परिवर्तन यात्रा निकाली थी. तब जनता ने साइकिल को पंचर ही नहीं बल्कि खंड खंड कर दिया था और सपा की ऐतिहासिक विदाई भी की थी. 25 सालों तक सपा की वापसी संभव नहीं है.
राहुल गांधी के सवाल पर कही ये बात
राहुल गांधी के अजय मिश्रा टेनी के बीजेपी सरकार के संरक्षण के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को भगवान सद्बुद्धि दें. वह कुछ अच्छे काम कर लें, क्योंकि जहां उनकी सरकार है, आने वाले चुनाव के बाद वहां बीजेपी की सरकार होगी. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल, मंझनपुर विधायक लाल बहादुर सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
Dimple Yadav Corona Positive: अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
UP Election 2022: बसपा के टिकट पर 2017 में चुनाव जीते कितने विधायक अब उसके साथ हैं?