लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अभिनव प्रयोग शुरू किया है. अब जनता दर्शन के लिए राजधानी के चक्कर नहीं लगाने होंगे. घर बैठे ही जनता दर्शन ऐप से लोग जुड़ पाएंगे. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता दर्शन के लिए मोबाइल ऐप को लॉन्च किया. इसके अलावा शिकायत प्रणाली के लिए एक वेबसाइट को भी लॉन्च किया.


जनता दर्शन मोबाइल ऐप लॉन्च


उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता दर्शन मोबाइल ऐप्स की लॉन्चिंग करते हुए कहा कि प्रदेश में 11 महीने से कोरोना महामारी के चलते दूरदराज के इलाकों से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लखनऊ आने में काफी कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ा. इसी वजह से यह आइडिया आया कि एक जनता दर्शन मोबाइल ऐप शुरू किया जाए. जिससे ऐसे लोगों की शिकायतों और समस्याओं का निराकरण तेजी से घर बैठकर ही हो सके. उनका यह भी कहना था कि इसके लिए एक समय सीमा भी रखी गई है और इस तय समय सीमा में जनता की समस्या को सुलझा कर उन्हें सूचित भी किया जाएगा. साथ ही समाधान कंप्लेंट ट्रैकिंग पोर्टल का भी शुभारंभ किया. इस पोर्टल पर कोई भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.


अन्य विभाग भी कर सकेंगे शिकायत


हालांकि केशव प्रसाद मौर्य से जब यह सवाल पूछा गया कि शिकायत के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पहले से मौजूद है तो ऐसे में एक अलग शिकायत अनुसरण प्रणाली की जरूरत क्यों पड़ी, तो उनका साफ तौर पर कहना था कि आइजीआरएस पोर्टल पर लोग तमाम शिकायतें करते हैं और मुख्यमंत्री इस पर कार्रवाई भी करते हैं. लेकिन ई कंप्लेंट ट्रैकिंग पोर्टल पर उनके विभाग से जुड़ी समस्याओं के साथ-साथ लोग दूसरे विभागों की शिकायत भी कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरा मोबाइल एप मात्र 50 हजार में तैयार हो गया. जबकि अगर किसी प्रोफेशनल से कराते तो तकरीबन 50 लाख रुपए का खर्च आता.


कांग्रेस अपराधियों का साथ देती है


वहीं, केशव प्रसाद मौर्य से जब मुख्तार अंसारी के मामले में पंजाब सरकार के कोर्ट जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका साफ तौर पर कहना था कि कांग्रेस की सरकार पहले भी इसी तरह अपराधियों का साथ देती रही है. उत्तर प्रदेश में भी ऐसा देखने को मिला है, लेकिन अपराधी के साथ अपराधी जैसा ही व्यवहार होना चाहिए.


ये भी पढ़ें.


Ayodhya: चंदा लेने पर उठे सवाल, ट्रस्ट के सदस्य ने कहा-पूरी पारदर्शिता से चल रहा है निधि समर्पण अभियान