UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के योगी सरकार में मंत्री बनाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार या किसी को मंत्रिमंडल में शामिल करने का निर्णय लेना मुख्यमंत्री का अधिकार है. मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता और मुझे लगता है कि ओम प्रकाश (राजभर) जी को भी इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी
घोसी विधानसभा उपचुनाव का क्या है संदेश? डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया ये जवाब
इसके अलावा घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के परिणाम पर सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि घोसी की जनता ने हमें संदेश दिया है कि हमें और अधिक तैयारी करने की जरूरत है. हम अब और भी अधिक मेहनत से तैयारी करेंगे, प्रत्येक बूथ को मजबूत करेंगे और सभी बूथ जीतेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में डिप्टी सीएम ने कहा कि "2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता में थी, लेकिन हम फिर भी 73 सीटें जीतने में कामयाब रहे. हम तब चार सीटें करीबी अंतर से हार गए थे.
डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को इस तरह से आगे बढ़ाया है कि ऐसा नहीं हो सकता कल्पना की, और इसीलिए हम कहते हैं कि हम 2024 में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेंगे.