वाराणसी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव और किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों पर बातचीत की. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, जब 2022 के चुनाव आएंगे तो बाकी दल गायब रहेंगे भाजपा ही भाजपा दिखेगी. इसके अलावा उन्होंने राकेश टिकैत पर निशाना साधा.


साजिश का शिकार हैं राकेश टिकैत


उन्होंने कहा कि, टिकैत के साथ कोई किसान नहीं हैं, साजिश के अंतर्गत राजीनीतिक दलों का शिकार बन गए हैं, हमारी सरकार किसान के साथ खड़ी है, बाकी राजनीति कर रहे उनको कोई समर्थन नहीं है. बीजेपी सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर चलती है.  उन्होंने बीएसपी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि, जो बरसाती मेढक की तरह टर्र टर्र कर रहे हैं, न तो ब्राह्मणों के हितैषी हैं. सब हमारे लिए एक जैसे हैं.


मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं


डिप्टी सीएम ने कहा कि, कोई बसपा, सपा, कांग्रेस से प्रभावित नहीं होने वाला हैं. संकट के समय जमीन पर नहीं दिखते, ये चुनाव के समय दिखेंगे तो जनता सब जानती है. वहीं, उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया पर हमला करते हुए कहा कि, अखिलेश यादव मुंगेरी लाल के हसीन सपने न देखें.


राहुल गांधी पर निशाना 


किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि, ट्रैक्टर में चल रहे राहुल गांधी को फोटो खिंचवाने का शौक लग गया है. भाजपा किसानों के साथ है. जो किसान के नाम पर आंदोलन की बात कर रहे हैं वो नाटक कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें.


यूपी: मोदी-योगी का प्रचार कर रहे वाहन चालक के साथ BKU कार्यकर्ताओं ने किया दुर्व्यवहार, नरेश टिकैत ने दी सफाई