UP Politics: यूपी में सियासी हलचल के बीच पीएम मोदी से मिले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जानिए क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से दिल्ली (Delhi) में मुलाकात की है. इसकी तस्वीर भी उन्होंने शेयर की है.
UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) मंगलवार को दिल्ली (Delhi) के दौरे पर थे. यहां डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की है. इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर (Twitter) अकाउंट के जरिए शेयर की. यूपी में बीजेपी (BJP) और सुभासपा के बीच गठबंधन के बाद केशव प्रसाद मौर्य पहली बार दिल्ली के दौरे पर आए हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, "आज संसद भवन में ग़रीबों, पिछड़ों, आदिवासियों व वंचितों के उत्थान के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय भेंट कर उत्तर प्रदेश के समग्र विकास से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया. व्यस्ततम दिनचर्या से अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री का हृदय तल से आभार व्यक्त करता हूँ."
Watch: हिंडन नदी की बाढ़ से नोएडा में डूबी ओला कंपनी की 350 गाड़ियां, वीडियो वायरल
बीजेपी सांसद से मुलाकात
इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डुमरियागंज के बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल के बीच भी मुलाकात हुई है. दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य का ये दिल्ली दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है. डिप्टी सीएम ऐसे वक्त में दिल्ली दौरे पर गए हैं, जब बीते दिनों से कई पार्टी के नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है. खास तौर पर सपा और बीएसपी के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं.
जबकि इससे पहले बीजेपी और सुभासपा के बीच गठबंधन का एलान हुआ था. इससे माना जा रहा है कि पूर्वांचल में बीजेपी गठबंधन को फायदा हो सकता है. हालांकि इस गठबंधन में अभी तक सीटों को लेकर कोई बात नहीं बन पाई है. सूत्रों की मानें तो सुभासपा तीन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, दूसरी ओर बीजेपी दो सीटें ही देने के लिए तैयार है. ऐसे वक्त में केशव प्रसाद मौर्य का ये दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है.