UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को अपने जयपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात लखनऊ स्थित राजभवन में हुई है. हालांकि उत्तर प्रदेश के संबंर्भ में इस मुलाकात को सियासी आइने से देखा जा रहा है.
राज्यपाल सचिवालय द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया, 'राज्यपाल कलराज मिश्र से उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने शिष्टाचार भेंट की है. राज्यपाल कलराज मिश्र से सोमवार को राजभवन लखनऊ में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल मिश्र का शॉल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ और भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर अभिनंदन भी किया.'
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज लखनऊ स्थित राज भवन में राजस्थान के महामहिम राज्यपाल आदरणीय कलराज मिश्र से आत्मीय भेंट की और विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया.'
उपेंद्र अग्रवाल की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम! वकीलों ने सीएम को लिखी चिट्ठी, कर दी ये मांग
इनसे भी हो चुकी है मुलाकात
गौतरलब है कि राज्यपाल कलराज मिश्र अपने लखनऊ दौरे पर हैं. बीते कुछ दिनों के दौरान उन्होंने कई बड़े नेताओं से मुलाकात की है. सबसे पहले उन्होंने 19 जुलाई को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी.
इसके बाद राज्यपाल कलराज मिश्र से उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना की मुलाकात हुई थी. इन तमाम मुलाकातों के अलावा कलराज मिश्र वृक्षारोपण अभियान "एक पेड़ माँ के नाम" में भी शामिल हुए थे. लेकिन अब उनसे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुलाकात की है.
बता दें कि यूपी बीजेपी में सियासी हलचल के बीच नेताओं की मुलाकात इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. ऐसे में इस मुलाकात को भी राजनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है.