Keshav Prasad Maurya In Bareilly: बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव और इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) पर जमकर निशाना साधा. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो पीडीए है वो परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है, वो परिवार से ज्यादा सोच नही सकते है. वे सत्ता के बिना वैसे ही बैचेन है, जैसे बिन पानी के मछली होती है. अखिलेश यादव अब कभी भी मुख्यमंत्री नही बन सकते. अब बीजेपी ने एमपी में एक यादव को मुख्यमंत्री बनाया है. दरअसल अखिलेश ने बुलडोजर पर हमला बोला था, जिसके जवाब में केशव प्रसाद ने ये बातें कही. 


केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में कहा कि 2024 में बीजेपी की सुनामी आयेगी, अबकी बार 400 से अधिक सीटें बीजेपी जीतेगी. उन्होंने कहा कि यूपी बीजेपी का गढ़ है और बीजेपी को सभी वर्गो का समर्थन है. देश की प्रगति बहुत तेजी से हो रही है. यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है. पहले बरेली के हालात बद से बदतर होते थे. लेकिन आज विकास हो रहा है. गंगा एक्सप्रेस-वे का तेजी से काम हो रहा है. 


मुद्दा विहीन है विपक्ष- केशव प्रसाद मौर्य
2014 में जब हम जीते तो किसी को भरोसा नहीं था कि 2017 में जीतेगे, लेकिन उसके बाद के सभी चुनाव जीते. विपक्षी गठबंधन के पास न कोई नेता है, न कोई मुद्दा है. विपक्ष दिशा विहीन है. 400 पार होगी बीजेपी की सीटें. 2047 तक हम विकसित भारत बनायेगे उसके लिए संकल्प यात्रा चल रही है. मोदी जी की गारंटी, गारंटी की भी गारंटी है. 


22 जनवरी को लोगो से की अयोध्या न आने अपील
सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या न आए. जिन लोगो को निमंत्रण भेजा गया है, सिर्फ वही लोग अयोध्या आए. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को बहुत ज्यादा भीड़ होगी, जिस वजह से लोग एक दो दिन बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आए. वहीं उन्होंने कहा कि अयोध्या में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है.


चाड़पुर में समोसे और चाय का उठाया लुत्फ
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चाड़पुर के मशहूर समोसे और चाय का आनंद लिया. दरअसल केशव प्रसाद मौर्य बदायू के बिल्सी से जनसभा करके बरेली आ रहे थे, इस दौरान वो बरेली-बदायू हाइवे पर चाड़पुर में स्थित होटल पर चाय और समोसे का आनंद लिया. उनके साथ में आंवला से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप के साथ बीजेपी के कई नेता भी मौजूद रहे. डिप्टी सीएम को इस तरह से आम लोगो की तरह चाय और समोसे खाता देख उन्हे देखने के लिए लोगो की भीड़ जुट गई. इस दौरान लोग उनके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए.


ये भी पढ़ें: UP Politics: राम मंदिर उद्घाटन को 'भव्य' बनाने का मेगा प्लान तैयार, BJP की बैठक में अमित शाह ने बताई रणनीति, ऐसे फोक्स करेगी पार्टी