वाराणसी, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एबीपी गंगा के विशेष कार्यक्रम प्रवाह में बोलते हुए सभी सवालों के जवाब दिये। उन्होंने कहा कि मोदी जी के पांच साल कांग्रस के 55 साल पर भारी हैं। किसी भी क्षेत्र में नजर डाले तो आपको पता चल जाएगा। सपा, बसपा या फिर कांग्रेस हो इन तीनों की सरकारों में जो नहीं हो सका वह हमने किया।
मौर्य ने विश्वास भरे अंदाज में कहा कि हमने दो साल की सरकार विकास के सभी कार्य किये। विपक्ष लगातार कोशिश करते हैं बाधा डालते रहे। 23 मई को चारों तरफ कमल के फूल खिंलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा में सोशल इंजीनियरिंग भी है, सबका साथ सबका विकास भी है। एक लाइन में कहे तो पंडित दीन दयाल उपाध्याय की अन्त्योदय की भावना से काम करना है। लोकसभा चुनाव में 2014 और 17 से भी बड़ा नतीजा 2019 में आएगा।
उपचुनाव को लेकर मौर्य ने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर सांसद का चुनाव था। ये पीएम चुनने का काम है। गोरखपुर और फूलपुर में कमल खिलनेवाला है।
राममंदिर पर बोले प्रसाद मौर्य
राम मंदिर के मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राममंदिर के निर्माण के पक्ष में थी, है और रहेगी। मामला सर्वोच्च अदालत में और निर्णायक स्तर पर है। अगर ये अदालत में मामला न होता ते सरकार कल ही कारसेवा और मंदिर निर्माण का आदेश दे सकती है। हमारा मानना मामला अदालत में और हर रामभक्त चाहता है कि कोर्ट जल्द से जल्द अपना फैसला दे। उन्होंने कहा कि मैं आज भी कहता हूं फैसला खिलाफ आता है, तो कानून बनाकर मंदिर का निर्माण होगा। रामलला की जन्मभूमि पर केवल राम और राम मंदिर बनेगा, बाबर के नाम पर एक भी ईंट नहीं रखनी दी जाएगी।