UP Politics: सीएम योगी और डिप्टी सीएम के बीच है खटपट? केशव मौर्य ने बीजेपी के मंच से दे दिया जवाब
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी आदित्यनात के संदर्भ में दावा किया जाता है कि दोनों के बीच सियासी मतभेद हैं. अब उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी के मंच से इसका जवाब दे दिया है.
![UP Politics: सीएम योगी और डिप्टी सीएम के बीच है खटपट? केशव मौर्य ने बीजेपी के मंच से दे दिया जवाब Deputy cm keshav prasad maurya praised cm yogi adityanath on death anniversary of kalyan singh UP Politics: सीएम योगी और डिप्टी सीएम के बीच है खटपट? केशव मौर्य ने बीजेपी के मंच से दे दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/21/0c9f5d5beed50254a62b0134736824c41724239888117369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: उत्तर प्रदेश में सियासत कब कौन सी करवट ले यह किसी को शायद ही पता हो. 4 जून के बाद से लेकर अगस्त के पहले हफ्ते तक जहां यूपी के सियासी गलियारों में भारतीय जनता पार्टी संगठन और सरकार में कथित खटपट के दावे किए जा रहे थे, वहीं अब तारीफों का सिलसिला जारी है. सबसे ज्यादा चर्चा सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच सियासी मतभेद की थी.
दावा किया जा रहा था कि दोनों नेताओं के बीच बात नहीं बन रही है. इस बीच दिल्ली से लखनऊ तक का दौरा हुआ. कुछ ऐसी बैठकें हुईं जिसमें मुख्यमंत्री तो गए लेकिन दोनों डिप्टी सीएम क्रमशः ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य नहीं गए.
हालांकि अब मानो सियासी तस्वीर कुछ-कुछ बदल रही है. इसका नजारा एक बार फिर राजधानी लखनऊ में ही देखने को मिला. भारतीय जनता पार्टी के मंच से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खुले स्वर में सीएम योगी की तारीफ की. न सिर्फ तारीफ की बल्कि यहां तक कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भूतपूर्व राज्यपाल और यूपी के सीएम रहे कल्याण सिंह के रास्ते पर चल रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य की इस तारीफ से तमाम सियासी अटकलों और दावों पर विराम लग गया है.
डिप्टी सीएम ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य ने कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा - 'वर्तमान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में न राम भक्ति न ही राष्ट्रभक्ति से समझौता किया जाता है, योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बाबू जी कल्याण सिंह के पदचिन्हों पर चल रही है.'
जब यूपी में सरकार बनी तो राज्य को अपराध, भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली. उस समय (कल्याण सिंह के कार्यकाल) भी राम भक्ति और राष्ट्रभक्ति से समझौता नहीं किया गया. आज भी कोई समझौता नहीं है. अटल जी के पद चिन्हों पर केंद्र और कल्याण सिंह के पदचिन्हों पर यूपी सरकार चल रही है.
UP Politics: उपचुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस की रणनीति की काट ले आए सीएम योगी, उठाया ये मुद्दा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)