UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस आशय के संकेत दिए हैं कि वह साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज संसदीय सीट से मैदान में उतर सकते हैं. कन्नौज में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि 'खाली बैठकर क्या करेंगे. हमारा तो काम चुनाव लड़ना है.'
अखिलेश यादव के इस बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. उसका इतना खौफ है कि अखिलेश यादव,समाजवादी पार्टी और सैफई परिवार डरा हुआ है. उन्होंने कहा जो रामपुर और आजमगढ़ में सभा करने नहीं गए थे, आज मैनपुरी में गली-गली घूम रहे हैं.
मैनपुरी, खतौली और रामपुर पर केशव मौर्य ने किया ये दावा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि मैनपुरी और रामपुर में कमल खिलना तय है. रामपुर में मोहम्मद आजम खान के कैंडिडेट का हारना तय है. खतौली में राजकुमारी सैनी का जीतना तय है. उन्होंने कहा है कि उप चुनाव में बीजेपी एक बड़े जीत के लक्ष्य को लेकर चल रही है, जिसके लिए निरंतर जमीनी स्तर पर काम कर रही है.
उधर, बीजेपी के कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने कहा, 'यहां (कन्नौज) से चुनाव लड़ने के लिए उनका स्वागत है. 2024 के चुनाव में, बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी और सपा के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी.'
अखिलेश ने दिया था ये बयान
पाठक ने कहा, ‘‘नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के निधन के बाद सपा के सामने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने की चुनौती है और यादव के बयान को इसी संदर्भ में देखा जा सकता है.’’
दीगर है कि एक निजी शादी समारोह में पहुंचे सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा से चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि कन्नौज में बहुत विकास कार्य कराए हैं. इससे चुनाव भी लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था धड़ाम हैं. सरकार के लोग खनन कर रहे हैं. गिरफ्तारी पर खुलेआम भाजपाई थाने से आरोपियों को छुड़ाकर ले जाते हैं.