कानपुर रेल हादसा: केशव प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'ईश्वर की कृपा रही कि...'
UP News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सरकार फैसले की समीक्षा करेगी और अभ्यर्थियों को न्याय दिलाएगी.
Prayagraj News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले का स्वागत किया है. हाईकोर्ट के फैसले पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कि सरकार फैसले की समीक्षा करेगी और अभ्यर्थियों को न्याय दिलाएगी. हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ यूपी सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने की संभावनाओं पर उन्होंने कहा है कि इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन सरकार पिछड़े वर्ग के बच्चों के साथ अन्याय नहीं होने देगी.
सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा शिक्षक भर्ती को उपचुनाव में मुद्दा बनाए जाने के सवाल पर केशव मौर्य ने कहा है कि उनका खेल खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में झूठ बोलकर अखिलेश यादव ने अपनी पंचर साइकिल में हवा भर ली थी. उनके मुताबिक अब साइकिल पंचर होगी, साइकिल नष्ट होगी और साइकिल सैफई में खड़ी नजर आएगी. केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर अखिलेश यादव दो धारी तलवार लेकर चलते हैं तो मैं चार धारी तलवार लेकर चलता हूं.
कानपुर रेल हादसे को लेकर जताई चिंता
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर रेल हादसे को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा है कि कोई भी हादसा दुखद होता है. ईश्वर की कृपा रही कि किसी तरह के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने कहा है कि ऐसे हादसे नहीं होने चाहिए और इन पर अंकुश लगना चाहिए. उन्होंने यूपी में जल्द ही 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों को लेकर बड़ी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता इस चुनाव को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने कोलकाता की घटना को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सपा शासन काल में यूपी से लोग पलायन कर रहे थे उसी तरह से पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार में पलायन करने को मजबूर हैं. डिप्टी सीएम ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टर सुरक्षित नहीं है. व्यापारी और महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो संकट है., उसकी लड़ाई भाजपा की इकाई लड़ रही है.
ये भी पढ़ें: पश्चिमी यूपी के लिए बड़ी सौगात, रक्षाबंधन से ठीक पहले ऐलान, लोगों को मिलेगी राहत