UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए कही ऐसी बात, सपा समर्थक हो जाएंगे नाराज
UP News: विपक्ष की ओर से नए संसद भवन के उद्घाटन के विरोध पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्हें देश की सर्वोच्च अदालत ने जवाब दे दिया है.
Keshav Prasad Maurya Attacks On Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी (Varanasi) में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने अखिलेश यादव के बीजेपी (BJP) विधायक-सांसद के काम नहीं करने के कारण बाहर से महा जनसंपर्क अभियान में मंत्रियों को बुलाने के बयान पर कहा कि जिसके पास न ही कोई एमपी और एमएलए है, फिर भी उनकी ओर से इस तरह का बयान अल्पज्ञान का सूचक है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी के सांसद, विधायक, केंद्र के मंत्री और अनेक राज्यों में मंत्री हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को चाहे वो मंत्री हों या चाहे वो कार्यकर्ता हों, कहीं पर भी लगा सकते हैं. मुझे पार्टी कार्यकर्ता के नाते महाराष्ट्र में भेजा जा रहा है. अखिलेश यादव का अल्पज्ञान है.
नए संसद भवन पर मौर्य ने दिया ये बयान
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से सेंगोल को लेकर दिए गए बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे भोंपू है. नए संसद भवन के उद्घाटन के विरोध पर बोलते हुए मौर्य ने कहा कि कांग्रेस को देश की सर्वोच्च अदालत ने जवाब दे दिया है. उन्होंने किसी प्रकार की शरारत करने की भावना से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डलवाई थी, उनको देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर नए संसद भवन, जो दुनिया का सबसे अच्छा संसद भवन है, उसके निर्माण के पूर्ण होने पर उद्घाटन के बहिष्कार का नाटक करना पड़ रहा है, क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.
वंदे मातरम का विरोध करना गलत- मौर्य
इसके साथ ही केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब 2024 के लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा, नाकामी है या कमी है, यह कांग्रेस और बीजेपी के विरोध में जो नफरत की राजनीति कर रहे हैं, उनको पता चल जाएगा. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र सहित पूरे यूपी के 80 लोकसभा सीट पर बीजेपी को आशीर्वाद प्राप्त हुआ. बीजेपी का कमल जिस स्पीड से यूपी में खेलेगा, उसी स्पीड से पूरे देश में खिलेगा. मेरठ नगर निगम शपथ ग्रहण के दौरान हुए बवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वंदे मातरम का विरोध करना गलत होता है. वंदे मातरम का गान हो तो हर भारतवासी को खड़े होकर गाना चाहिए.