UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव की तारीख का एलान हो चुका है. इसे लेकर अब नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा " नगर निकाय चुनाव के ऐलान का स्वागत करता हूं. बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव में जीत के लिए विधानसभा चुनाव के बाद तैयारी कर रहा है." उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए मिलेगा. उन्होंने आगे लिखा कि विपक्ष मुद्दा विहीन है, जनता से बहुत दूर है. सुशासन के लिए कमल का फूल.


दो चरणों में होगी वोटिंग


बता दें कि रविवार (9 अप्रैल) को यूपी निकाय चुनाव को लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है. राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि राज्य में दो चरणों 4 मई और 11 मई को वोटिंग की होगी और 13 मई को मतगणना की जाएगी. यूपी के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होने वाले हैं. इसमें 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के लिए मतदान होगा. आयोग द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को नगर निगमों के महापौर, नगर परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए अंतिम आरक्षण सूची जारी की.



बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 27 मार्च को उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव कराने का रास्ता साफ कर दिया था. साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग को अन्य पिछड़ा वर्ग कोटे के साथ दो दिन के भीतर इस संबंध में अधिसूचना जारी करने की अनुमति दे दी थी। इससे पहले यूपी सरकार ने हाईकोर्ट के 27 दिसंबर 2022 के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. 


ये भी पढ़ें: UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का एलान, 4 और 11 को वोटिंग, 13 मई को नतीजे