Prayagraj Shootout: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि इस प्रयागराज हत्याकांड से जुड़े एक नहीं कई अपराधी हैं. कोई प्रत्यक्ष रूप से गोली चला रहा था, कोई साजिश कर रहा था और कोई अन्य तरह से इस हत्याकांड को अंजाम देने का प्रयास कर रहा था. पुलिस की कार्रवाई का मैं स्वागत करता हूं उनको बधाई देता हूं. आज भी जिस बदमाश ने पहली गोली उमेश पाल (Umesh Pal) और सुरक्षाकर्मियों पर चलाने का अपराध किया था उसको पुलिस पकड़ने गई तो उसने पुलिस को मारने का प्रयास किया. उसमें पुलिस का जवान घायल भी हुआ है. लेकिन इसके बाद मुठभेड़ में इस तरह का हत्यारा मौत के घाट उतार दिया गया है. निश्चित तौर से यह पुलिस की शानदार सफलता है.
केशव मौर्य ने कहा कि इस तरह के अपराधी जहां कहीं भी छुपे हैं पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करें, इसी में उनकी भलाई है. वो पुलिस पर गोली चलाएंगे तो पुलिस उन पर फूल नहीं बरसाएगी. ये जानकारी आती की कोई प्रदेश छोड़ कर भाग रहा, कोई देश और कोई जिला छोड़कर भाग गया तो वह जहां भी छुपे होंगे हमें भरोसा है यूपी पुलिस पर उसे खोज निकालेंगे. पकड़ कर लाएंगे और कानून के अनुसार उनको कठोर से कठोर सजा दिलाएंगे.
उस्मान के धर्म परिवर्तन पर यह बोले केशव प्रसाद
चर्चा ये भी है कि उस्मान का असल नाम विजय ही था लेकिन उसका धर्म परिवर्तन हुआ था. इस पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि ये बात चर्चा में सुनी है. लेकिन जो व्यक्ति दिनदहाड़े एक चुने हुए विधायक की हत्या करा सकता है जो उस हत्या के गवाह की हत्या करा सकता, उसकी सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों की हत्या करा सकता वह धर्म परिवर्तन भी करा सकता है. यह कोई बड़ा आश्चर्य का विषय नहीं है. लेकिन घटना से संबंधित जो भी विषय होंगे पुलिस उसकी विवेचना करेगी और जिस तरह के अपराधों होंगे उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे.
'सपा बदल ले अपना आचरण वर्ना...'
कभी बुलडोजर तो कभी एनकाउंटर पर सवाल उठाए जाने पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस मामले में पूरे विपक्ष को शामिल करना ठीक नहीं. समाजवादी पार्टी की तरफ से इस तरह के बयान आए हैं. सपा का और अपराधियों, दंगाइयों, माफियाओं का पुराना रिश्ता रहा है. यह रिश्तेदारी निश्चित तौर पर उन्हें भारी पड़ेगी क्योंकि उत्तर प्रदेश की जनता अपराध नहीं चाहती, विकास चाहती है, गरीबी के खिलाफ जंग चाहती है, नौकरी रोजगार चाहती है लेकिन समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपराधी, माफिया, दंगाई चाहती. लेकिन उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे. समाजवादी पार्टी अपना आचरण बदल ले वरना समाप्त वादी पार्टी बनने में देर नहीं लगेगी.
गायत्री प्रजापति पर अखिलेश की टिप्पणी, अब यह बोले केशव प्रसाद
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के गायत्री प्रजापति को लेकर दिए बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि गायत्री प्रजापति उन्हीं की सरकार में मंत्री थे, उन्हीं की सरकार के समय गिरफ्तारी हुई थी. यह मामला जब न्यायालय के सामने विचाराधीन है तो उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. लेकिन राजनीति में एक फैशन बन गया है चाहे सपा हो, कांग्रेस या अन्य भ्रष्टाचार के आरोपी या किसी प्रकार के अपराध के षड्यंत्र के दोषी हो अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होती तो सीधे भाजपा सरकार को दोषी ठहरा देंगे कि यह जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें -