UP Politics: लालू यादव के घर के बाहर लगी पोस्टर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, किया ये बड़ा दावा
Ram Mandir News: बिहार में लालू यादव (Lalu Yadav) के घर के बाहर लगे पोस्टर की सियासत पर उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस पोस्टर पर पलटवार किया है.
UP News: इस महीने की 22 तारीख को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है, जिसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इसी बीच राजद के विधायक फतेह बहादुर ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें विधायक ने सावित्रीबाई फुले की बातों को दोहराते हुए फिर से सनातन पर तंज कसा है. इस पोस्टर के सामने आते ही बयानबाजी का दौर तेज हो गया है.
पोस्टर में लिखा है कि मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग और स्कूल का मतलब होता है, जीवन में प्रकाश का मार्ग. दरअसल, राजद सावित्री बाई फुले की जयंती मनाने वाली है. विधायक के इस पोस्टर में एक तरफ राजद प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी और दूसरी तरफ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर है. पोस्टर के शीर्ष पर महात्मा बुद्ध, सम्राट अशोक, कबीर, सावित्री बाई फुले तथा अन्य लोगों की तस्वीर भी है.
अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसपर पलटवार करते हुए लिखा, 'ग़ुलामी की मानसिकता से मुक्ति का मंदिर भी है श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर.' डिप्टी सीएम का ये रिएस्शन सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर आया है.
पोस्टर पर लिखी हुई है ये बात
पोस्टर में लिखा हुआ है, ''मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग और स्कूल का मतलब होता है जीवन में प्रकाश का मार्ग. जब मंदिर की घंटी बजती है तो हमें संदेश देती है कि हम अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर बढ़ रहे हैं और जब स्कूल की घंटी बजती है तो हमें यह संदेश मिलता है कि हम तर्कपूर्ण ज्ञान और वैज्ञानिकता और प्रकाश की ओर बढ़ रहे हैं. अब तय करना कि आपको किस तरफ जाना चाहिए- सावित्री बाई फुले."
उल्लेखनीय है कि राजद विधायक फतेह बहादुर अपने विवादास्पद बयान के कारण चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने मां सरस्वती को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह अपने क्षेत्र डेहरी में सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाने जा रहे हैं और उसी से संबंधित यह पोस्टर है. इस जयंती समारोह का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर करने वाले हैं.