Atiq Ahmed News: 17 साल पुराने उमेश पाल (Umesh Pal) अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को कोर्ट की तरफ से सुनाई गई सजा का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Kesav Prasad Maurya) ने स्वागत किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि अपराधी कोई भी हो कानून से नहीं बच सकता. बता दें कि प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास (Life Sentence) की सजा सुनाई है. अतीक को सोमवार को ही गुजरात की साबरमती जेल (Sabarmati Jail) से नैनी जेल (Naini Jail) लाया गया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, 'प्रयागराज के कोर्ट से अतीक अहमद और अन्य को उम्रक़ैद की सजा का स्वागत है! कोई अपराधी क़ानून से न बड़ा है न बच सकता है.' बता दें कि बीते दिनों बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि था अतीक अहमद को लेकर कोर्ट की तरफ से जो भी फैसला आएगा उसे यूपी सरकार अक्षरश: पालन करवाएगी. मामले में बीजेपी के अलग-अलग नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. राज्यसभा सांसद हरनाथ यादव ने कहा कि यूपी में कानून का राज है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कोई भी हो. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि यूपी में योगी सरकार में अतीक के खौफ का अंत हुआ है. अभियोजन पक्ष ने मजबूती से कोर्ट में केस को रखा. यह सब योगी सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति से संभव हुआ है.
राजू पाल मामले में था चश्मदीद, 2006 में हुआ था अपहरण
बसपा के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या मामले में उमेश पाल चश्मदीद था. उस पर अतीक अहमद द्वारा दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन वह पीछे हटने के लिए तैयार नहीं था, इसके बाद उमेश पाल को 2006 में किडनैप कर लिया गया था. इसी मामले में अतीक अहमद समेत तीन लोगों को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.
ये भी पढ़ें-
Noida: बिना इजाजत बाइक से निकाली धार्मिक रैली, CCTV में कैद हुआ वीडियो, 8 युवकों पर केस