Rampur By-Poll: रामपुर (Rampur) की 2 विधानसभाओं में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें डिप्टी सीएम ने रामपुर में हो रहे उपचुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी (Ghanshyam Singh Lodhi) के लिए जनता से वोट अपील की. केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी गुणगान किया. इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जनता से वोट रूपी आशीर्वाद की मांग की. मंच से बोलते हुए विपक्षियों पर भी उन्होंने कटाक्ष किया. इसके अलावा समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी पार्टी भी कह डाला.
क्या बोले डिप्टी सीएम
मीडिया से मुखातिब होते हुए डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 64 की जगह अब हमारे 66 सांसद होंगे. जनता के आशीर्वाद से ऐसा विश्वास है, मैं कह सकता हूं. रामपुर में बीजेपी की लहर है, यहां लोग गुंडे ही नहीं चाहते हैं. लोग सुशासन और विकास चाहते हैं. गरीब कल्याण चाहते हैं, किसानों के जीवन में उत्थान चाहते हैं. हम 2014 में सीट जीते थे लेकिन सपा-बसपा का गठबंधन होने के बाद 2019 में यह सीट एक लाख वोटों के अंतर से हम हार गए थे.
उन्होंने कहा कि 2022 के उपचुनाव में हम एक बड़े अंतर से रामपुर भी जीतेंगे, आजमगढ़ भी जीतेंगे और 2024 में जो 75 प्लस का लक्ष्य है उसकी एक तरीके से शुरुआत होगी. सपा के बारे में मैं जनता के आशीर्वाद के बल पर यह कहता हूं कि कार्यकर्ताओं के परिश्रम और पसीने के बल पर यह कहता हूं. सपा एक डूबता हुआ जहाज है. समाजवादी पार्टी का नाम उत्तर प्रदेश की जनता बदल कर समाप्त वादी पार्टी करने का तय कर लिया है. इसलिए इसकी शुरुआत रामपुर और आजमगढ़ से हो रही है.
अपराध पर क्या बोले?
सरकार के इंटेलिजेंस को फेलियर बताया है पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अगर कोई अपराध करें और उस पर मुकदमा नहीं लिखा जाए, वह चाहे मोहम्मद आजम खान हो, चाहे अंसारी हो, चाहे अतीक हो या कोई और हो. अगर कोई अपराध करेगा तो हमारी सरकार में अपराधियों को संरक्षण नहीं दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया है और इस कानूनी प्रक्रिया के तहत जिन के भी खिलाफ कार्रवाई होती है सामना करें. कानूनी प्रक्रिया से अगर उन्हें न्यायालय बरी करता है तो वह छूटकर आएंगे. लेकिन सरकार यदि कोई अपराध करेगा तो सरकार उसको संरक्षण करने का काम नहीं करेगी. वहीं आजम खान के जेल से वापस आने के बाद यह कहना कि उन्हें जेल में मारने के मनसूबे थे. इसपर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा तो फिर जिदा कैसे वापस आ गए.
अग्नीपथ योजना पर क्या बोले?
डिप्टी सीएम ने कहा कि देखिए राजनीतिक दल जो यह सोच रहे हैं कि हम किसानों के नौजवानों के कंधे पर बंदूक रखेंगे, कोई आंदोलन होगा उसमें कूद पड़ेंगे तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि जनता उन्हें नकार चुकी है. अगर किसी राजनीतिक दल में दम है तो मैदान में आए बीजेपी से मुकाबला करें. विचार के आधार पर अपने काम के आधार पर यह सब नौजवान बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं. अग्नीपथ योजना एक शानदार योजना है और युवाओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई गई है. बच्चे कुछ समझ भी नहीं पाए, राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने बीच में उनको भड़काने का काम किया है. अब वह समझ गए हैं.
आजम खान पर क्या बोले?
आजम खान जनता से कह रहे हैं कि ज्यादतियों का बदला लेना है तो क्या ऐसी भावुक अपील का चुनाव पर कोई फर्क पड़ेगा. इसका जवाब देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा सपा से बदला लेने के लिए तो जनता तैयार है. वह चाहे मोहम्मद आजम खान हो, चाहे अखिलेश यादव हो, चाहे कोई अन्य नेता हो उनकी इस अपील का जनता पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. जनता ने मन बना लिया है कि हमें बीजेपी को जिताना है. बीजेपी की जीत में ही उनकी जीत है. बीजेपी की जीत में ही रामपुर का भविष्य है.
ये भी पढ़ें-