ABP Ganga Pravaah डिप्टी सीएम केपी मौर्या ने कहा.. यूपी में सभी सुरक्षित...पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगने देंगे
यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने विपक्षी नेताओं के इलाके में विकास किया है। अराजकता फैलानेवालों पर कार्रवाई की जाएगी
![ABP Ganga Pravaah डिप्टी सीएम केपी मौर्या ने कहा.. यूपी में सभी सुरक्षित...पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगने देंगे Deputy CM Keshav Prasad Maurya said all are safe in UP ABP Ganga Pravaah डिप्टी सीएम केपी मौर्या ने कहा.. यूपी में सभी सुरक्षित...पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगने देंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/16122325/maurya16-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एबीपी गंगा प्रवाह के मंच से कहा कि मैं अपनी सरकार के तीन साल के कामकाज को सौ में से 110 नंबर दूंगा। सरकार अच्छा काम कर रही है और प्रदेश को विकास के मार्ग पर ले जा रही है। पिछले 15 सालों में प्रदेश में इतना काम नहीं हुआ, जितना इन तीन सालों में हुआ है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार ने विपक्षी नेताओं के इलाकों में भी विकास किया है। सरकार ने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है। सीएम योगी के नेतृत्व में सरकार दिन रात काम कर रही है और विकास-निवेश पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विपक्ष तथ्यों पर बात करेगा तो हमारी सरकार के सामने टिक नहीं पाएगा। यूपी में सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। भारत में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगने देंगे। ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे समाज में अराजकता फैलती है। ये हम नहीं होने देंगे।
इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव 351 सीटों का सपना देखते रहें। वह 51 सीटें भी नहीं ला पाएंगे। हम 2022 में 300 सीटों की संख्या को पार कर जाएंगे। अखिलेश लोकसभा चुनाव में बुआ को प्रधानमंत्री बनाने की सोच रहे थे, लेकिन खुद पांच सीटों पर सिमट गए।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)